टेक्नोलॉजी

Meta Announces Take It Down Tool For Removing Past Revealing Photos Or Videos Details Here

मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए ‘टेक इट डाउन’ टूल पेश किया है जो टीनएजर्स को अतीत में अपलोड की गई न्यूड फोटो को हटाने का ऑप्शन देगा.  इस टूल को नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन (NCMEC ) द्वारा ऑपरेट किया जाता है. इस फीचर को लॉन्च करने का मकसद सेक्सटॉर्शन के केस को कम करना है. दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर युवा आजकल न्यूड तस्वीरें एक दूसरे को शेयर कर देते हैं जिसके बाद इन तस्वीरों के बेस पर उन्हें ब्लैकमेल या डराया जाता है. कई बार तो इन तस्वीरों को इंटरनेट पर पब्लिश करने की धमकी दी जाती है. इससे बचने के लिए यूजर्स सालों-साल इस तरह के गलत काम में उलझे रहते हैं और न जाने सामने वाले व्यक्ति के कहने पर क्या कुछ करते हैं. इस सब को खत्म करने के लिए मेटा ने ये टूल लॉन्च किया है. 

इस नए टूल की मदद से बच्चे या उनके माता-पिता यदि अतीत में कोई ऐसी फोटो (नग्न,या आधी नग्न) इन प्लेटफार्म पर अपलोड की गई है तो उसे डिलीट  या फैलने से रोक सकते हैं. जैसे ही यूजर्स फोटो को हटाने के लिए अपील करेंगे तो ये फोटो एक डिजिटल फिंगरप्रिंट में कन्वर्ट हो जाएगी जिसे Hashes कहा जाता है और फिर ये NCMEC को शेयर कर दी जाएगी. यदि कोई आपकी फोटो को इंटरनेट पर अपलोड करने की कोशिश करता है तो फेसबुक इस hash मैचिंग टेक्नोलॉजी से उसे ब्लॉक कर देगा और अपलोड नहीं होने देगा. 

लेकिन ये है पेंच 

ध्यान दें, ये टूल केवल फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए मेटा ने जारी किया है. वॉट्सऐप पर अगर कोई ऐसी तस्वीर शेयर करता है तो उसे डिलीट नहीं किया जा सकता. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति उस तस्वीर (पहले अपलोड की गई या भेजी गई) में छेड़छाड़ या उसे एडिट करता है तो तब भी ये तस्वीर प्लेटफार्म से डिलीट नहीं हो पाएगी क्योंकि इसे एक नई तस्वीर समझा जाता है. इसके लिए दोबारा नई तस्वीर को रिपोर्ट करना होगा. 

हाल ही में मेटा ने शुरू की है पेड वेरिफिकेशन सर्विस

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए पेड वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान किया था. फिलहाल पेड वेरिफिकेशन सर्विस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की गई है. यहां वेब यूजर्स को हर महीने 990 रुपये और एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 1240 रुपये का भुगतान करना होता है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: Twitter down: ठप हुआ ट्विटर, लोगों को नहीं दिख रहे नए ट्वीट्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button