Mega PTM In All Schools Delhi Education Minister Manish Sisodia Meets Students Parents And Teachers ANN | ‘दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे किसी से कम नहीं’, मनीष सिसोदिया बोले

Delhi Govt Schools: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज (31 दिसंबर) मेगा पीटीएम (पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग) आयोजित की गई. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) भी इसमें पहुंचे. मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (School of Excellence) की मेगा पीटीएम (Mega PTM) का दौरा किया, जहां उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों से बात की.
मनीष सिसोदिया ने बच्चों को दिल्ली के स्कूलों में हुई पीटीएम (Parent Teachers Meeting) के बारे में बताया. सिसोदिया ने कहा कि हम इस तरह की सुविधा के जरिये शिक्षकों और अभिभावकों के साथ मिलकर सभी बच्चों के भविष्य को बेहतर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ”आज पूरी दिल्ली में लाखों बच्चों के माता-पिता एक उत्सव मना रहे हैं. मुझे खुशी हो रही है कि अब हमारे सरकारी स्कूल के बच्चे बड़े-बड़े स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं.”
‘हम एक-एक स्कूल की मैपिंग कर रहे हैं’
मनीष सिसोदिया ने कहा, ”दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब किसी से कम नहीं है.” MCD के स्कूलों में बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा, ”हमने सारा डेटा ले लिया है. अब हम एक-एक स्कूल की मैपिंग कर रहे हैं. जैसे कि किस स्कूल में कितने बच्चे हैं, कहां बच्चे ज्यादा और कम हैं. टीचर्स की संख्या कितनी है? हमने इसका भी डेटा पहले से ही जुटा रखा है कि किस स्कूल के बच्चे बेसिक सीखकर आ रहे हैं और किस स्कूल से बेसिक भी सीखकर नहीं आते हैं.”
सिसोदिया ने कहा कि इस तरह से हम अब आगे उन स्कूलों को ठीक करने का काम करेंगे जहां हमारी उम्मीद के मुताबिक सुधार नहीं हुए हैं.
‘एक्सपर्ट्स-डाक्टर्स जो सलाह देंगे उसे फॉलो करेंगे’
कोरोना के खतरे के बीच सरकार स्कूलों के लिए क्या तैयारी कर रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सारे एक्सपर्ट्स और डाक्टर्स जिस तरह की सलाह देंगे और जैसी भी गाइडलाइन देंगे, हम उसको फॉलो करेंगे.
यह भी पढ़ें: Haryana: यमुनानगर में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 22 बच्चे थे सवार, कई घायल