मनोरंजन

Meera Chopra wedding Priyanka Chopra brother siddharth and arjan bajwa sing at sangeet

Meera Chopra Wedding: बॉलीवुड के चोपड़ा खानदान में एक बार भी जश्न का माहौल है. प्रियंका चोपड़ा की बहन एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा दुल्हन बनने वाली हैं. एक्ट्रेस आज 12 मार्च को बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल से शादी करने वाली हैं. दोनों की शादी का जश्न जयपुर में चल रहा है. वहींं इस इंटिमेट वेडिंग में कपल के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए हैं. 

संगीत नाइट में प्रियंका चोपड़ा के भाईयों ने जमाया रंग
वहीं इस प्री वेडिंग फंक्शन की कई सारी इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. बीती रात कपल की संगीत नाइट का आयोजन हुआ. इसका एक खास वीडियो सामने आया है, जो चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ और अर्जन बाजवा पार्टी में रंग जमाते हुए नजर आ रहे हैं.

दोनों भाईयों ने अपनी बहन की संगीत में ‘दिलबर मेरे’ पर गाना गाया. वहीं पार्टी में दोनों के इस सिंगिंग सेशन ने सबका दिल लूट लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Meera Chopra की प्री वेडिंग की तस्वीरें आईं सामने, संगीत नाइट में प्रियंका चोपड़ा के भाईयों ने जमाया रंग

संगीत सेरेमनी में मीरा चोपड़ा का दिलकश अंदाज
वहीं संगीत सेरेमनी में मीरा चौपड़ा ने अपने दिलकल अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. अपने इस खास दिन पर होने वाली दुल्हन ने ग्रीन और ऑरेंज कलर का शरारा पहना था. इस ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं मीरा के राजकुमार रक्षित ब्लू कलर के सूट पैंट में दिखाई दिए. 

Meera Chopra की प्री वेडिंग की तस्वीरें आईं सामने, संगीत नाइट में प्रियंका चोपड़ा के भाईयों ने जमाया रंग

हाथों में लगवाई पिया के नाम की मेहंदी
बता दें कि बीते दिन मीरा ने अपने हाथों में पिया के नाम की मेंहदी लगाई, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मीरा ने अपनी कलाई में शिव और पार्वती का मंत्र लिखवाया है.

Meera Chopra की प्री वेडिंग की तस्वीरें आईं सामने, संगीत नाइट में प्रियंका चोपड़ा के भाईयों ने जमाया रंग

वहीं प्री वेडिंग फंक्शन की और भी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां एक्ट्रेस को व्हाइट कलर के लहंगे में देखा जा सकता है.

Meera Chopra की प्री वेडिंग की तस्वीरें आईं सामने, संगीत नाइट में प्रियंका चोपड़ा के भाईयों ने जमाया रंग

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा चोपड़ा ने अपनी शादी में इंडस्ट्री के कई लोगों को इनवाइट किया है. खबरें हैं कि एक्ट्रेस की शादी में मधुर भंडारकर, अर्जन बाजवा सहित कई सितारों के शामिल हो सकते हैं. हांलाकि, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा अपनी कजिन की शादी में नहीं पहुंची हैं.


ये भी पढ़ें: ईद पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं Salman Khan, साउथ के इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button