elon Musk made these serious allegations against Zelensky While sharing the cover photo of fashion magazine Vogue

Elon Musk: एलन मस्क कई मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की खुलेआम आलोचना कर चुके हैं. उन्हें लेकर मस्क कई बार अपनी नापसंदगी जाहिर कर चुके हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई मौके पर जेलेंस्की पर निशाना साधा चुके हैं.
टेस्ला के सीईओ और DOGE के प्रमुख एलन मस्क ने फिर से अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की आलोचना की है. उन्होंने जेलेंस्की पर बिना सबूत के यूक्रेनी सैनिकों की लाशों से पैसे कमाने वाली एक बड़ी भ्रष्टाचार मशीन चलाने का आरोप लगाया है.
मस्क ने साधा जेलेंस्की पर निशाना
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर फैशन मैगजीन वोग का कवर शेयर किया है, जिसमें वोलोडिमिर जेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का नजर अ रहे हैं. जुलाई 2022 में यूक्रेन की पहली महिला ओलेना जेलेंस्का की वोग में 5 फोटो छपी थीं, जिसमें से दो में वोलोडिमिर जेलेंस्की भी थे. इस दौरान कवर का टाइटल था, “बहादुरी का प्रतीक: यूक्रेन की पहली महिला, ओलेना जेलेंस्का.”
एलन मस्क ने वोग पत्रिका की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “उन्होंने यह तब किया जब बच्चे युद्ध के मोर्चे पर खाइयों में मर रहे थे.” इस तस्वीर में जेलेंस्की अपनी पत्नी का हाथ थामे हुए थे.
एलन मस्क ने जेलेंस्की को तानाशाह कहा था
मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “उन्हें पता है कि वह सभी यूक्रेनी मीडिया पर नियंत्रण करने के बावजूद भारी मतों से हारेंगे, इसलिए उन्होंने चुनाव रद्द कर दिया. वास्तव में यूक्रेन के लोग उनसे घृणा करते हैं. आप इस तरह से विश्वसनीयता खो रहे हैं या तो ज़ेलेंस्की चुनाव संपन्न कर यह साबित करें कि वह लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व करते हैं या फिर वह एक तानाशाह हैं.”
एलन मस्क ने यह पोस्ट लेखक कोंस्टेंटिन किसिन की एक पोस्ट के जवाब में लिखी. इस पोस्ट में किसिन ने लिखा था, वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की एक तानाशाह नहीं हैं. व्लादिमीर पुतिन एक तानाशाह हैं. ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन में युद्ध शुरू नहीं किया, पुतिन ने किया. आशा है कि यह उन लोगों के लिए चीजें स्पष्ट कर देगा जो भ्रमित हैं.”