उत्तर प्रदेशभारत

Mathura: गर्लफ्रेंड ने घर बुलाया, मां संग मिल हत्या करवाई… कार में शव रख जलाया | Mathura Girlfriend called her home boyfriend murdered burnt dead body car mother daughter arrested-stwma

Mathura: गर्लफ्रेंड ने घर बुलाया, मां संग मिल हत्या करवाई... कार में शव रख जलाया

घर बुलाकर करवाई बॉयफ्रेंड की हत्या, पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार किया है.

मथुरा के फरह में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. यहां गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर उसकी हत्या करवा दी. हत्या को हादसे में बदलने के लिए शव को कार में रखकर जला दिया गया. पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त की है. वह कासगंज का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

बीती 26 फरवरी में फरह पुलिस को कार के अंदर एक जली हुई लाश मिली थी. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. कार में जला हुआ शव कासगंज के पुष्पेंद्र यादव का था. पुलिस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुट गई. हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. पुलिस ने घटना का 72 घंटे में खुलासा कर हत्या में शामिल मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया.

कासगंज के पुष्पेंद्र का था जला शव

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि कार में मिली जली लाश कासगंज के रहने वाले पुष्पेंद्र यादव की थी. उसका फरह निवासी अवधेश यादव के बेटी डोली से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुष्पेंद्र 5 महीने पहले अवधेश की बेटी को भगा ले गया था. इस मामले में अवधेश ने पुष्पेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वह इस मामले को लेकर पुष्पेंद्र से रंजिश मान रहा था. वह उसे सबक सिखाने की योजना बना चुका था.

ये भी पढ़ें

घर बुला हत्या कर कार में जला डाला

पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को अवधेश ने पुष्पेंद्र को इस मामले में फैसले के लिए फोन कर घर बुलाया था. पुष्पेंद्र जब अवधेश के घर पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. शव को कार में रख उसे जला दिया. पुलिस ने बताया कि पुष्पेंद्र की हत्या के लिए अवधेश ने अपनी पत्नी भूरी यादव, बेटी डोली और भाई राजेश यादव के साथ मिलकर योजना बनाई थी. पुलिस ने हत्या की आरोपी मां भूरी और बेटी डोली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अवदेश और राजेश की तलाश में जुटी हुई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button