विश्व

mass shooting incident happened in Uppsala city of sweden police reported 3 people killed in firing

Mass Shooting in Sweden : स्वीडन के उप्साला शहर में मंगलवार (29 अप्रैल) को एक हेयर सैलून में मास शूटिंग की घटना हुई है. सैलून के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. इस मास शूटिंग की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई अन्य घायल भी हुए.

स्वीडन के स्थानीय अखबार UNT ने स्वीडन पुलिस के हवाले से कहा कि स्वीडन के उप्साला शहर में मास शूटिंग के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह घटना शहर के मध्य में स्थित वाक्साला स्क्वायर के पास घटी.

फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों के बीच अफरातफरी

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जिस समय हुई उस समय लोग वालपुर्गिस स्प्रींग फेस्टिवल की पूर्व संध्या मना रहे थे. इस फेस्टिवल के दौरान लोगों की भारी भीड़ सड़क पर मौजूद थी. सैलून में फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई.

स्वीडिश पुलिस ने कई लोगों के घायल होने की दी जानकारी

वहीं, पूर्वी स्वीडिश शहर की पुलिस के हवाले से न्यूजवीक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि फेस्टिवल में मौजूद लोगों ने जब फायरिंग की आवाजें सुनी तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्वीडिशॉ पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद लोगों के कई कॉल रिसीव किए. पुलिस ने एक बयान में कहा कि कुछ लोगों को ऐसी चोटें आई हैं जो गोली लगने की ओर संकेत करती हैं.”

वहीं, यूरोन्यूज के मुताबिक, इस घटना के बाद अधिकारियों ने शहर के एक बड़े हिस्से को पूरे तरह से घेर लिया.

फरवरी महीने में स्वीडन के ओरेब्रू शहर में हुई थी फायरिंग

स्वीडन के उप्साला शहर में हुई इस गोलीबारी के अलावा इस साल फरवरी महीने में स्वीडन के ओरेब्रू शहर में एक 35 साल के बेरोजगार शख्स ने एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर में मास शूटिंग कर दी थी. एजुकेशन सेंटर में हुई गोलीबारी में शिक्षकों और छात्रों को मिलाकर कुल 10 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना को देश का सबसे घातक मास फायरिंग कहा गया.

ओरेब्रू शहर में मास फायरिंग की घटना के बाद देश की दक्षिणपंथी सरकार ने बंदूक नियंत्रण कानूनों को कड़ा करने की योजना की घोषणा की थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button