मनोरंजन

Masaba Gupta and Satyadeep Misra announce first pregnancy | 34 साल में मां बनने वाली हैं मासाबा, खुशी से झूम उठी नानी नीना गुप्ता, कहा

Masaba Gupta Announces 1st Pregnancy: मसाबा गुप्ता और उनके हसबैंड सत्यदीप मिश्रा जल्द अपने घर पर एक नन्हे मेहमान का वेलकम करने वाले हैं. मसाबा गुप्ता प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. मसाबा और सत्यदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है. 

मां बनने वाली हैं मसाबा गुप्ता
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि दो छोटे-छोटे कदम जल्द हमारी ओर बढ़ रहे हैं. आपके प्यार और दुआओं के साथ-साथ बनाना चिप्स की भी सख्त जरूरत है. इस खुशखबरी के सामने आते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. हर कोई कपल को पेरेंट्स बनने की ढेर सारी बधाइयां दे रहा है. 


खुशी से झूमी नानी नीना गुप्ता
एक तरफ जहां मसाबा ने ये गुड न्यूज शेयर किया, तो वहीं दूसरी तरफ नीना गुप्ता नानी बनने की खुशी में फूले नहीं समा रहीं. नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक मसाबा और सत्यदीप की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या तो सकती है…’ 


बता दें कि पिछले साल 2023 के जनवरी महीने में मसाबा और सत्यदीप ने शादी रचाई थी. मालूम हो कि सत्यदीप और मसाबा दोनों की ही ये दूसरी शादी है. सत्यदीप बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के एक्स हसबैंड हैं. वहीं सत्यदीप से पहले मसाबा ने साल 2015 में प्रोड्यूसर मधु मंटेना के साथ शादी की थी. लेकिन अफसोस दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया.

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan की बढ़ती मुश्किलें! पहले सामने आईं कथित पत्नी और बेटी, अब एक्टर के साथ अपर्णा-शिनोवा की तस्वीरें वायरल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button