Pakistan Full Squad Announced for test series against West Indies babar azam shan masood

Pakistan vs West Indies Test Squad: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 17 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए टीम की घोषणा कर दी है. पाक टीम शान मसूद की कप्तानी में खेलेगी. अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम और इमाम-उल-हक भी स्क्वाड का हिस्सा हैं. पाक ने इस सीरीज के लिए कुल सात बदलाव किए हैं. साजिद खान और अबरार अहमद की वापसी हुई है.
पाकिस्तान को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. पीसीबी ने इसके बाद टीम में कई अहम बदलाव किए हैं. उसने कप्तान शान मसूद के साथ-साथ बाबर आजम को फिर से मौका दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया था. सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली और सलमान अली आगा को भी फिर से मौका मिला है.
पाकिस्तान ने किसे-किसे दिया मौका –
पाकिस्तान ने स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए ऑफ स्पिनर साजिद खान और मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद को टीम में शामिल किया है. सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और मोहम्मद हुरैरा को भी सईम अयूब और खराब फॉर्म में चल रहे अब्दुल्ला शफीक की जगह वापस लाया गया है. अयूब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गई थे.
बता दें कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 17 जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा. यह मैच भी मुल्तान में आयोजित होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), नोमान अली, रोहेल नज़ीर (विकेटकीपर/बल्लेबाज), साजिद खान, और सलमान अली आगा
Pakistan Test squad announced for West Indies series 🚨
First match begins on 17 January in Multan 🏏
Read more ➡️ https://t.co/MNZF4dWjKH#PAKvWI pic.twitter.com/gvgast4Sbj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 11, 2025
यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Dhanashree: चहल ने कर ली है नई शुरुआत, तलाक की खबरों के बीच फोटो शेयर कर दी खुशखबरी