खेल

ravichandran ashwin reveals secrets about proposing wife prithi narayan r ashwin love story school days

Ravichandran Ashwin Prithi Narayan Love Story: रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेट जगत में ‘प्रोफेसर’ नाम से पहचाना जाता है क्योंकि वो बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने के लिए अलग-अलग तरह के पैंतरे अपनाते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है, लेकिन जब व्यक्तिगत जीवन की बात आती है तो अश्विन और उनकी वाइफ की प्रेमकहानी स्कूल के दिनों से चली आ रही है. हाल ही में अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने अपनी लव स्टोरी के कई राज खोले हैं.

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए प्रीति नारायण ने बताया कि वो अश्विन को स्कूल के दिनों से जानती थीं. उन्होंने कहा, “हम मिडिल स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं. हम एक ही कक्षा में पढ़ते थे, लेकिन उस समय रिलेशन जैसा कुछ नहीं था.” स्कूली दिनों के बाद दोनों अलग-अलग हो गए थे, लेकिन जब अश्विन का क्रिकेट करियर उड़ान भरने लगा तब दोनों की तब किस्मत दोनों को फिर से साथ ले आई थी. अश्विन बताते हैं कि उन्हें IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कॉन्ट्रैक्ट मिला. वो चेन्नई के लिए खेल रहे थे और उन दिनों शूटिंग के लिए जाते थे. उसी समय अश्विन की सालों बात प्रीति से दोबारा मुलाकात हुई थी.

अश्विन का प्रपोज करने का अनोखा अंदाज

आर अश्विन ने केमप्लास्ट क्रिकेट मैदान में अपनी वाइफ को प्रपोज किया था. अश्विन ने खुलासा करके बताया, “मैंने प्रपोज करने के बारे में नहीं सोचा था. मैं और प्रीति बाहर घूमने आए थे और मैं जो भी करता हूं वो प्लानिंग के तहत नहीं होता. मुझे स्थिति अनुसार जो ठीक लगता है मैं वही करता हूं.” सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि अश्विन ने बात करने के दौरान अचानक ही प्रपोज कर दिया था.

प्रीति नारायण ने उस प्रपोजल का राज बताते हुए कहा, “अश्विन ने अचानक ही प्रपोजल का बॉम्ब फोड दिया था और उसके बाद स्थिति को संभालने का प्रयास किया.” आखिरकार साल 2011 में उन्होंने सगाई की और 13 नवंबर 2011 के दिन शादी रचाई थी.

यह भी पढ़ें:

Rashid Khan Captain: राशिद खान बन गए हैं कप्तान, जानें IPL 2025 से पहले किसने सौंपी जिम्मेदारी?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button