deva actor shahid kapoor slams actor who are full from them netizens claims he took dig on salman khan kartik aaryan

Shahid Kapoor Took Dig On Actors: बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय यानी कि शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में शाहिद अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बॉलीवुड के एटीट्यूड में रहने वाले एक्टर्स पर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं.
राज शमानी को दिए एक हालिया इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मामलों पर बात की. इस दौरान उन्होंने उन एक्टर्स पर भी तंज किया जो अपने आपको बहुत स्पेशल समझते हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं फेस के एक्सप्रेशन से ही समझ जाता हूं. उनके फेस को देख लगता है कि वो बताते हैं कि मैं आ गया हूं टाइप्स. वो दिख जाता है ब्रो, 30 सेकेंड में पता चल जाता है.’
शाहिद ने आगे मिमिक्री करते हुए कहा- ‘जब वो रूम के अंदर घुसते हैं और वो आपको ऐसा महसूस कराते हैं कि रूम के अंदर वो आ गए हैं. लेकिन ठीक है, रूम लोगों से भरा हुआ है, आप अंदर आए कोई बात नहीं. चिल करिए.’ इस दौरान हालांकि शाहिद ने कहीं भी सलमान खान या किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान और एक्सप्रेशन को सलमान खान के साथ जोड़ रहे हैं.
शाहिद कपूर ने सलमान खान पर कसा तंज?
फिल्म क्रिटिक केआरके ने इस क्लिप को अपने एक्स पर शेयर किया है और लिखा है- ‘क्या ये सलमान भाई के बारे में बात कर रहे हैं.’ एक और यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘शाहिद कपूर ने सलमान खान पर निशाना साधा. जब वो किसी कमरे में एंट्री करें तो ओवरएक्टिंग न करने की सलाह दी है. कहते हैं किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता अगर तुम हो या नहीं. पीक बेल्ट ट्रीटमेंट.’
Hahaha! Shahid kapoor is suggesting Budhaoo to behave!😁🤪 pic.twitter.com/HFRzp22tBm
— KRK (@kamaalrkhan) January 27, 2025
❗️BREAKING❗️#ShahidKapoor THRASHES #SalmanKhan. Advises him not to overact when he enters a room. Says no one cares if you are there are not!
Peak belt treatment 😭 pic.twitter.com/vNMCAe9sHJ
— Kaali🚩 (@SRKsKaali) January 27, 2025
He talked about karthik overacting aryan.
He always makes that face even ranveer singh mocked him in koffee with karan show.
— should I? (@nothingg_bro) January 27, 2025
शाहिद कपूर ने की कार्तिक आर्यन की मिमिक्री?
वहीं एक यूजर का कहना है कि शाहिद ने ये तंज कार्तिक आर्यन पर किया है. यूजर ने लिखा- उन्होंने कार्तिक आर्यन की ओवरएक्टिंग को लेकर बात की है. वो हमेशा ऐसा ही चेहरा बनाते हैं, यहां तक कि रणवीर सिंह ने कॉफी विद करण शो में भी उनका मजाक उड़ाया था.
ये भी पढ़ें: सालों बाद फिर ‘प्रेम’ बनेंगे सलमान खान, ‘हम आपके हैं कौन’ डायरेक्टर ने किया कंफर्म