मनोरंजन

Mansoor Ali Khan Apologise To Trisha Krishnan On Rape And Bedroom Derogatory Remark | रेप वाले बयान पर मंसूर अली ख़ान ने तृषा कृष्णन से मांगी माफी, कहा

Mansoor Ali Khan Apologise : तमिल एक्टर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) पिछले कुछ दिनों से अपने एक विवादित बयान के चलते सुर्खियों में बने हुए थे. एक्टर के बयान की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था. इतना ही एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया था.

जिसके बाद अब एक्टर ने अपने उस भद्दे बयान पर माफी मांग ली है जो उन्होंने फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के लिए दिया था. तृषा कृष्णन ने भी को-एक्टर मंसूर अली खान की माफी स्वीकार कर ली. जिसके बाद अब यह विवाद थमता हुआ नजर आ रहा है. 

मंसूर अली ख़ान ने माफी में क्या कहा?
अपने बयान पर माफी मांगते हुए मंसूर अली ख़ान ने कहा, ‘फिल्म उद्योग में मेरी सहयोगी तृषा, मुझे माफ कर दो. उम्मीद करता हूं कि भगवान मुझे कभी ये मौका दें कि मैं तुम्हारी शादी में तुम्हें आशीर्वाद दे पाऊं’. FIR दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश हुए खान ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि कृष्णन उनकी टिप्पणी से दुखी हैं तब उन्होंने पुलिस अधिकारी के सामने खेद व्यक्त किया.

तृषा ने किया रिएक्ट
एक्टर के माफी मांगने के बाद तृषा ने भी सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स ‘पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, ‘गलती इंसान से ही होती है, क्षमा करना एक दैवीय काम है’.

आपको बता दें कि एक्टर्स एसोसिएशन, ‘द साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ (एसआईएए) ने 19 अक्टूबर 2023 को कृष्णन के खिलाफ टिप्पणी के लिए अभिनेता मंसूर अली खान की कड़ी निंदा की थी और उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की थी . इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के बाद यहां ‘थाउजेंड लाइट ऑल वुमेन’ पुलिस ने खान के खिलाफ FIR दर्ज की थी. हालांकि खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा था कि उनकी टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया.

मंसूर अली खान ने क्या कहा था?
दरअसल, मंसूर अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान तृषा को लेकर कहा, ‘जब मुझे पता चला कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूं, तो मुझे लगा कि इसमें एक बेडरूम सीन होगा. मुझे लगा था कि मैं तृषा को उठाऊंगा और उसे बेडरूम में लेकर जाऊंगा. ऐसा मैं अपनी अन्य फिल्मों के सीन के दौरान कई एक्ट्रेस के साथ कर चुका हूं. मैं कई सारे दुष्कर्म के सीन फिल्माएं हैं, ये मेरे लिए नया नहीं था. हालांकि, इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान मुझे तृषा को देखने भी नहीं दिया.’

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button