मनोरंजन

Manoj Bajpayee Says Shah Rukh Khan Created A Space For Himself In The Film Industry After Losing His Parents At A Young Age

Manoj Bajpayee On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी नई फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच मनोज बाजपेयी ने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर खुलकर बात की है.

बहुत कम लोगों को पता है कि करियर के शुरुआती दौर में दोनों स्टार कुछ समय के लिए साथ में काम कर चुके हैं. मनोज बाजपेयी ने बताया कि परिवार खोने के बाद भी शाहरुख खान ने अपनी एक दुनिया खड़ी कर ली है.

शाहरुख ने खड़ी कर दी अपनी दुनिया

The Lallantop के साथ इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया, ‘मुझे बहुत खुशी उसे (शाहरुख खान) उस मुकाम पर देखकर, जिस तरह की दुनिया उसने अपने लिए खड़ी की. एक व्यक्ति जिसकी पूरी दुनिया उजड़ चुकी थी 26 साल की उम्र में और उसका पूरा परिवार जा चुका था. फिर उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी. अपने लिए इतना बड़ा नाम बनाया और इज्जत कमाई.’

मैं शाहरुख की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं

मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, ‘मैं इसलिए रिस्पेक्ट करता हूं क्योंकि मैं उनसे आस पास सारे दोस्तों में था जिसने देखा था कि उसके साथ ये सब होते हुए. मेरे दिल में कभी शाहरुख के लिए कोई कड़वाहट नहीं हो सकती.’ 

मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी (Shah Rukh Khan) की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 26 मई, 2023 को दस्तक देगी. इसमें मनोज एक लॉयर के किरदार में दिखेंगे, जो सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. इस मूवी के डायरेक्टर अपूर्व सिंह करकी हैं. पिछली बार मनोज बाजपेयी फिल्म गुलमोहर में दिखे थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. 

यह भी पढे़ं-Manoj Bajpayee Life Fact: जब 8 साल की उम्र में मनोज को पिता ने पिला दी थी भांग, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे आप

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button