Army Helicopter Crash In Hanumangarh Rajasthan Pilot And Co-pilot Saved Their Lives Two Died After Plane Fell On House

Army MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान (MIG-21 Crash) सोमवार (8 मई) की सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. पायलट ने पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि, हेलीकॉप्टर एक मकान पर जा गिरा, जिसके कारण एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. फिलहाल एयरफोर्स की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है.
इससे पहले जनवरी में, राजस्थान के भरतपुर में ट्रेनिंग के दौरान दो भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट एक सुखोई एसयू -30 और एक मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इस हादसे में एक पायलट की जान चली गई थी. एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहीं दूसरा दुर्घटनाग्रस्त होकर राजस्थान के भरतपुर में उतरा था. वहीं, पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अप्रैल में कोच्चि में एक और दुर्घटना हुई जब ट्रेनिंग के दौरान एक तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने क्रैश लैंडिंग की.
ये भी पढ़ें:
Punjab: अमृतसर के जंगल में 1.5 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद, BSF की टीम चला रही सर्च ऑपरेशन