Manjot Singh Fukrey Fame Actor Rejected Ranbir Kapoor Animal As The Character Was Not Amazing

Manjot Singh Rejected Animal: ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं वर्ल्डवाइड भी 900 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है. ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर लीड रोल में दिखाई दिए हैं और रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए ‘फुकरे’ फेम एक्टर लाली उर्फ मनजोत सिंह को भी ऑफर मिला था? हालांकि एक्टर ने ये फिल्म हाथ से जाने दी.
इंडिया टुडे को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मनजोत सिंह ने बताया कि उन्हें ‘एनिमल’ के लिए रणबीर कपूर के चचेरे भाई का रोल ऑफर हुआ था. इसके लिए वे डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से मिलने भी गए थे. उन्हें सीन के बारे में बताया गया था फिल्म में उनके किरदार का नाम भी मनजोत था. मनजोत कहते हैं, उस टाइम पर मुझे किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. तब मुझे बस इतना बताया गया कि कैरेक्टर और मेरा नाम एक ही है.
इस वजह से रिजेक्ट किया ऑफर
मनजोत सिंह ने कहा-‘मैंने कबीर सिंह तीन बार देखी थी और उनसे पूछा था कि मुझे ‘एनिमल’ करनी चाहिए या नहीं. मैं संदीप सर के लिए अपने सम्मान की खातिर फिल्म करने के लिए तैयार था. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि रोल इतना खास नहीं है कि लोग याद रखेंगे. तो हम फ्यूचर में फिर से कॉलाबोरेट करेंगे.’
‘एनिमल’ की स्टारकास्ट
बता दें कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय जैसे कई स्टार्स ने अहम किरदार अदा किए हैं. फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. रिलीज के बाद इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. हालांकि फिल्म में काफी वॉयलेंस दिखाया गया है जिसकी वजह से कुछ लोग इसपर नेगेटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं.