विश्व

Man Who Opened Emergency Door On S Korea Flight Tells Reason

Viral News: साउथ कोरिया में एक यात्री ने लैंडिंग से कुछ देर पहले ही फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल दिया, जिससे दर्जनभर पैसेंजर्स की तबीयत बिगड़ गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी ने अब खुलासा किया है. 

यात्री ने पुलिस को बताया कि उसे घुटन महसूस हो रही थी और वह विमान से जल्दी उतरना चाहता था. इसी जल्दबाजी में उसने विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया. मामला एशियाना एयरलाइंस से जुड़ा हुआ है, घटना के वक्त विमान में करीब 200 यात्री सवार थे. घटना 26 मई की बताई जा रही है, जब विमान डेगू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था.  

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट हवा में करीब 200 मीटर (650 फीट) की ऊंचाई पर थी, तभी इमरजेंसी एग्जिट के पास बैठे यात्री ने लीवर दबाकर इमरजेंसी गेट खोल दिया. जिसके बाद विमान में अफरा-तफरी मच गई. इमरजेंसी गेट खुलने के बाद विमान के अंदर के हालात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि कुछ यात्री, जिनकी तबीयत खराब हो गई, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

हो सकती है 10 साल तक की जेल

33 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को उड्डयन सुरक्षा नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए डेगू में अधिकारियों की ओर से पकड़ा गया. दोषी पाए जाने पर उसे 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हाल ही में नौकरी छूटने के बाद वह तनाव में था, इसी उलझन में उससे गलती हो गई. पुलिस अधिकारियों ने गोपनीयता का हवाला देते हुए उस व्यक्ति के बारे में डिटेल साझा करने से इनकार किया है. हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: Turkey Presidential Election 2023 Live: आज तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा चरण, अर्दोआन और कलचदरालु के बीच कांटे की टक्कर, किसको मिलेगी जीत, पढ़ें अपडेट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button