जुर्म

Man Committed Suicide In A Shocking Way With Oxygen Cylinder In Delhi Hotel Police Engaged In Investigation ANN

Delhi Suicide: राजधानी दिल्ली से आत्महत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर आदर्श नगर में स्थित एक होटल में एक युवक ने बेहद हैरान करने वाले तरीके से आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. मृतक युवक का नाम नितेश बताया जा रहा है और उसकी उम्र 24 साल है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के पास से एक सुसाइड लेटर मिला है. पुलिस ने बताया कि वो गार्ड की नौकरी करता था. उसका काम छूट गया था, जिससे वह डिप्रेशन में था.

इस तरीके से किया सुसाइड
पिछले मंगलवार की दोपहर को नितेश नाम के इस युवक ने आदर्श नगर के अभिषेक होटल में कमरा बुक कराया था. वो अपने साथ एक छोटा बैग लेकर कमरे में पहुंचा. उसके बैग के अंदर एक छोटा सा ऑक्सीजन सिलेंडर था, जिसे उसने सिलेंडर के एक पाइप से कनेक्ट किया और फिर पाइप को एक पॉलिथीन से कनेक्ट किया, फिर पॉलिथीन से अपने चेहरे को पूरी तरह ढक लिया और उसके बाद उसने सिलेंडर को ऑन कर दिया. जिससे अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन लेने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इंटरनेट पर देखी आत्महत्या की वीडियो
पुलिस के मुताबिक, मृतक नितेश के पास से एक सुसाइड लेटर मिला है और उस लेटर में उसने लिखा है कि वह अपनी बीमारी से काफी परेशान हैं और इस तरीके से आत्महत्या करने का तरीका उसने इंटरनेट से सीखा है. जिसके लिए उसने कई वीडियोज भी देखी थी और इस तरीके से उसे मरने में उसे दर्द भी कम होगा. वह अपनी बीमारी से काफी ज्यादा परेशान हैं और अगर वह आत्महत्या कर लेता है तो उसके माता पिता का उसके ईलाज में होने वाला खर्च भी खत्म हो जाएगा. पुलिस के मुताबिक, मृतक नितेश गार्ड की नौकरी करता था और मुखर्जी नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है. पिछले दिनों उसका काम भी छूट गया था, जिस कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था.

ये भी पढ़ें- UP Crime: रोहिंग्या ने वोटर आईडी के बाद बनवा लिया भारतीय पासपोर्ट, मदद करने वाला गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button