खेल

IND vs AFG t20 World Cup 2024 Afghanistan captain Rashid Khan reaction after loosing to Indian cricket team

Rashid Khan Reaction: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहली जीत अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की. भारत ने राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान को 47 रनों से शिकस्त दी. भारत के खिलाफ मिली इस जीत के बाद राशिद खान काफी निराश दिखाई दिए. मैच के बाद राशिद ने अपने दिल की बात कहते हुए कहा कि बड़ी टीमों के खिलाफ हमें सोचना चाहिए कि हमें ऐसे स्कोर का पीछा करना चाहिए. 

भारत के खिलाफ हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा, “हमें लगा कि वह ऐसी सतह थी, जहां हम 170-180 रन का पीछा कर सकते थे. आप बस वहां जाएं और कैसे खेलें. बड़ी टीमों के खिलाफ हमें सोचना चाहिए कि हमें ऐसे स्कोर का पीछा करना चाहिए. बॉडी अच्छा महसूस कर रही है. मैंने आईपीएल में कुछ संघर्ष किया था. अब मैं लगातार एरिया हिट कर रहा हूं. हमने जहां भी खेला, वहां आनंद लिया. हम कभी-कभी अपनी स्किल भूल जाते हैं. अगर वहां परिस्थिति है, तो हम उसे इस्तेमाल करने के लिए देखेंगे.”

भारत के लिए सूर्या, बुमराह और अर्शदीप ने किया कमाल

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान दिया. मैच में पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को भारतीय गेंदबाज़ों ने 134 रनों पर ऑलआउट करके 47 रनों से जीत दर्ज की. इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट चटकाए. इस दौरान बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 07 रन खर्चे. बुमराह ने एक मेडन ओवर भी फेंका. वहीं अर्शदीप ने 4 ओवर में 36 रन दिए. बाकी 2 विकेट कुलदीप यादव के हाथ लगे. इसके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. 

 

ये भी पढ़ें…

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने ली इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक, बांग्लादेश के खिलाफ किया कमाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button