भारत

Modi Govt Ninth Anniversary Celebrations BJP Plans Massive Month Long Outreach Exercise

Modi Govt Ninth Anniversary Celebrations: मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर बीजेपी ने व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है. एक महीने तक चलने वाली इस कवायद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली, वरिष्ठ नेताओं की 51 जनसभाएं और जानी-मानी हस्तियों से संपर्क सहित एक लाख परिवारों तक पहुंच सुनिश्चित करने की योजना है. 

सूत्रों ने बताया कि यह अभियान 30 मई से शुरू होने की उम्मीद है और यह 30 जून तक जारी रहेगा. मोदी ने 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. मोदी इस अभियान की शुरुआत करने के लिए 30 मई या 31 मई को एक रैली को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मोदी सरकार के नौ साल की विभिन्न उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए 29 मई को मीडिया से बात करेंगे. 

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी

केंद्रीय मंत्री उन राज्यों में मीडिया से बातचीत करेंगे जहां पार्टी सत्ता में नहीं है. पार्टी की योजना हर लोकसभा सीट पर 250 ‘प्रतिष्ठित’ परिवारों से संपर्क करने की भी है. सूत्रों ने कहा कि अन्य कार्यक्रमों में बुद्धिजीवियों, सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोगों और व्यापारियों समेत समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठकें करना शामिल है. बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है क्योंकि वह पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. 

यह भी पढ़ें- Religious Freedom Report: भारत को लेकर अमेरिका की धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय का जवाब, ‘अफसोस की बात है कि…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button