विश्व

malaysia and thailand face worst flood in decades 12 people lost their lives lakhs affected

Heavy Flood in Malaysia and Thailand: दक्षिणी थाईलैंड और उत्तरी मलेशिया में सबसे भीषण बाढ़ आई है. इस भीषण बाढ़ और भारी बारिश के कारण दोनों देशों के हजारों-लाखों लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. रॉयटर्स के मुताबिक, शनिवार (30 नवंबर) तक मृतकों की संख्या 12 तक पहुंच गई. कई इलाकों में घरों में पानी भर गया है. पानी की बढ़ती स्तर के कारण पिछले तीन दिनों में हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकालकर भेजा गया.

रॉयटर्स के मुताबिक, आपदा निवारण और पुनर्वास विभाग ने जानकारी दी कि दक्षिणी थाईलैंड में आई इस भीषण बाढ़ ने करीब 534,000 घरों को प्रभावित किया है और शुक्रवार (29 नवंबर) को मृतकों की संख्या 9 हो गई है. इस भीषण बाढ़ से प्रभावित इलाकों में 200 अस्थायी राहत शिविरों में हजारों लोगों ने शरण ली हुई है.

दक्षिणी थाईलैंड में बाढ़ से 5.34 लाख घरों को किया प्रभावित

वहीं, सोंगखला प्रांत के चाना जिले में 50 सालों में यह सबसे भयंकर बाढ़ आई है. इंटरनेट पर वायरल हो रही बाढ़ की कई वीडियो फुटेज ऐसे देखे गए जिसमें लोग अपने घरों से बाढ़ के पानी में डूबे होने के कारण ट्रकों पर चढ़कर बाहर निकाले जा रहे हैं. जबकि एक वीडियो में याला प्रांत के सतेंग नोको जिले में बचावकर्मी बाढ़ से प्रभावित घर की छत से एक बच्चे को निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मलेशिया के 9 राज्यों में बाढ़ से 1.39 लाख लोगों को किया प्रभावित

राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण केंद्र ने बताया कि थाईलैंड के पड़ोसी देश मलेशिया में आई भीषण बाढ़ से 9 राज्यों में करीब 1,39,000 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, शुक्रवार (29 नवंबर) तक यहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर, थाईलैंड के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिणी थाईलैंड के कुछ इलाकों में शनिवार (30 नंवबर) को भारी बारिश की संभावना है और प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा और अधिक हो सकता है. थाईलैंड के पड़ोसी देश फिलीपींस भी केवल नवंबर के महीने में छह चक्रवातों से प्रभावित हुआ था. जिसने फिलीपींस में व्यापक तबाही मचाई थी.

यह भी पढ़ेंः थाईलैंड जाना पड़ा महंगा! तीन दिन से फंसे हैं पैसेंजर्स, अब एयर इंडिया ने बयान जारी कर कही ये बात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button