मनोरंजन

Malaika Arora Trolled For Telling Real Age 48 Years On Her 50thbirthday Post Video Of Sky Diving | स्काई डाइविंग करने गईं Malaika Arora ने अपनी उम्र बताई 48 तो लोगों ने उड़ाया मजाक, कहा

Malaika Arora Trolled For Hiding Age: मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती और उनके फिगर के लोग दीवाने हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने खूब एंजॉय किया. जिसकी झलकियां वे धीरे-धीरे करके दिखा रही हैं. अपने बर्थडे से जुड़ी पोस्ट में मलाइका ने अपनी उम्र 48 बताई है जबकि गूगल उनकी रियल एज 50 बता रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ट्रोल हो गई हैं.

मलाइका ने अपने बर्थडे पर स्काई डाइविंग भी की थी जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 48 में जोरदार छलांग लगाई! मेरे बर्थडे पर स्काइडाइविंग पागलपन था! फ्री-फॉलिंग का एहसास बताया नहीं जा सकता. यहां जिंदगी को किनारे पर जीना है और यह एक ऐसा एक्सपीरियंस है जिसने मुझे हमेशा रोमांच का पीछा करने और असाधारण को अपनाने की याद दिलाई है.


यूजर्स ने किया मलाइका को ट्रोल
मलाइका ने स्काई डाइविंग का वीडियो शेयर कर खुद को 48 साल का बताया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ‘1973 में जन्म हुआ था तो आप 50 साल की हैं.’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘फेकू, आप 50 से ज्यादा की हैं.’ एक और शख्स ने लिखा- ‘आप 50 साल की हैं.’

‘मैडम 50 साल बोलने में शर्म क्यों?…’
बता दें कि इससे पहले मलाइका ने अपने बर्थडे पर किए एक पोस्ट में भी खुद को 48 साल का बताया था. तब भी एक्ट्रेस जमकर ट्रोल हुई थीं. एक यूजर ने लिखा था- ‘मैडम 50 साल बोलने में शर्म क्यों? आप 50 नहीं 48 के हैं कम से कम आज के दिन तो झूठ मत बोलो.’ एक और यूजर ने तंज करते हुए लिखा- ‘आप 50 की हैं, 48 की नहीं…मुझे लगता है 4-5 साल के इंस्टाग्राम के कैप्शन पर 48 ही दिखाई देने वाला है.’ इसके अलावा एक शख्स ने लिखा था- ‘गूगल भी इन्हें 50 का कह रहा है लेकिन ये खुद हर साल 2 साल कम बताती हैं.’



झलक दिखला जा जज कर रहीं एक्ट्रेस

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के कई फिल्मी गानों पर डांस करती नजर आई हैं. इसके अलावा वे इंडियाज बेस्ट डांसर, इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे डांसिंग शोज जज कर चुकी हैं. फिलहाल वे टीवी डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में फराह खान के साथ शो में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. 

ये भी पढ़ें: शादी में मॉलेस्टेशन का शिकार हुए Harrdy Sandhu, अधेड़ उम्र की महिला ने गले लगाया और की ऐसी गंदी हरकत!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button