मनोरंजन

Malaika Arora Share BF Arjun Kapoor Photos On His Birthday Actress Share Without Clothes Photo Of BF

Malaika Post For Arjun Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) 26 जून को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने प्री बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका जमकर ठुमके लगाती दिखीं. 

अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन कपूर की कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो अलग-अलग मूड में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने स्पेशल मैसेज भी लिखा. बात करें फोटोज़ की तो . पहली फोटो में एक्टर खुले आसमान के नीचे पहाड़ों के बीच नज़र आ रहे हैं. दूसरी फोटो में एक्टर किसी नदी के पास खड़े दिख रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने ब्लैक कलर का ओवर कोट  और जींस पहनी हुई है.

तीसरी फोटो मलाइका के घर की है जिमसें एक्टर बिना कपड़ों के नज़र आ रहे हैं उन्होंने अपने ऊपर सिर्फ एक तकिया रखा हुआ है. अर्जुन की ऐसी एक फोटो मलाइका ने कुछ दिन पहले भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी जिस वजह से वो ट्रोल भी हुई थीं. चौथी फोटो में एक्टर विदेश में कहीं टहलते दिख रहे हैं तो वहीं पांचवी फोटो में एक्टर किसी में कमरे में पोज़ दे रहे हैं.

इस फोटो एल्बम को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए स्वीट सा कैप्शन भी लिखा है, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे सनशाइन, मेरे थिंकर, मेरे नासमझ, मेरे शॉपहॉलिक, मेरे हैंडसम अर्जुन कपूर’






ब्वॉयफ्रेंड की प्री बर्थडे पार्टी में जमकर नाचीं मलाइका
अर्जुन कपूर के घर में उनकी प्री बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इस मौके पर अर्जुन के खास दोस्तों के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड और बहन अंशुला कपूर भी मौजूद थीं. पार्टी से मलाइका की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस फुल ऑन मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं. व्हाइड एंड रेड गाउन के साथ ब्लैक बूट डाले मलाइका छैया-छैया पर खुलकर डांस करती दिख रही हैं. मलाइका का डांस देख उनके दोस्त जबरदस्त हूटिंग करते सुनाई दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Rudrangi Trailer Out: जगपति बाबू – ममता मोहनदास की पीरियड ड्रामा फिल्म का ट्रेलर आउट, इस दिन रिलीज होगी ‘रूद्रांगी’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button