टेक्नोलॉजी

Make Your PC Run Faster Know How To Delete Browser Cookie Cache And History Computer Tips Everyone Should Know

Make Your PC Run Faster: टेक्नोलॉजी ने कामकाज को आसान बना दिया है. दुनिया के किसी भी कोने से आप कंपनी में काम या अपनी कंपनी में क्या काम हो रहा है इसे देख सकते हैं. दफ्तर में बैठे काम करने वाला कर्मचारी हो या work-from-home कर रहा हो, सभी लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए काम करते हैं. इंटरनेट ने चीजें आसान कर दी हैं. आपने अक्सर ये बात गौर की होगी कि जब आप लगातार लैपटॉप पर काम करते हैं या कई टैब खोल लेते हैं तो ये अचानक स्लो होने लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब हम ब्राउजिंग कर रहे होते हैं तो हमारा लैपटॉप या डेक्सटॉप बहुत सारी जानकारी इकट्ठा करता है, जैसे देखें जाने वाली वेबसाइट, पासवर्ड, कुकीज, डाउनलोड आदि.

जैसे-जैसे ये डाटा लैपटॉप या डेक्सटॉप पर इकट्ठा होते जाता है तो इससे लोड बढ़ता है और कंप्यूटर धीमा होने लगता है. जो लोग इस विषय में जानते हैं वे अपना काम खत्म करने के बाद रोजाना कुकीज, हिस्ट्री आदि को डिलीट करते रहते हैं लेकिन, जिन लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती वह ऐसा नहीं करते और फिर उनका सिस्टम स्लो होने लगता है.

कई बार तो लोग ये समस्या आने पर इसे बाजार दिखा लाते हैं. दुकानदार 2 मिनट का काम करके आपसे कई सौ रूपये वसूल लेता है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप कैसे अपने सिस्टम को फास्ट और इसमें इकट्ठा होने वाली वेबसाइट की जानकारी, डाउनलोड डाटा,हिस्ट्री आदि को डिलीट कर सकते हैं.

क्या है कुकीज, कैशे और हिस्ट्री

News Reels

जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो कुकी पॉप-अप आपको कुकीज को एक्सेप्ट करने के लिए कहता है. काम को जल्दी करने के लिए आप कई बार इसे एक्सेप्ट कर लेते हैं और अगले टास्क पर बढ़ जाते हैं. ये कुकीज कुछ खास तरह की फाइल्स होती हैं जो वेबसाइट द्वारा बनाई जाती है. ये फाइल आपके ऑनलाइन अनुभव को आसान बनाती हैं. जब आप अगली बार उस वेबसाइट पर जाते हैं तो वेबसाइट तेजी से लोड हो, उसमें ये ब्राउज़र की सहायता करते हैं.

कैशे वेबसाइट की इमेज, पेज आदि सभी की जानकारी इकट्ठा करता है जिससे अगली बार वेबसाइट तेजी से खुले और आपका ऑनलाइन अनुभव अच्छा हो. वहीं, ब्राउजिंग हिस्ट्री में जो भी आप देखते जाते हैं वो सब इकट्ठा होते जाता है. जब लगातार सिस्टम पर ये सभी जानकारियां इकट्ठा होती रहती हैं तो इससे कंप्यूटर स्लो होने लगता है. इन्हें हटाने के लिए क्या करना है वो जानिए. 

गूगल क्रोम पर ऐसे हटाएं 

सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप पर गूगल क्रोम खोलें और टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे 3 डोट पर क्लिक करें. अब मोर टूल के ऑप्शन को चुने और क्लियर ब्राउजिंग डाटा के विकल्प को सेलेक्ट करें. यहां आपको तीन अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें पहला ब्राउजिंग हिस्ट्री, दूसरा डाउनलोड हिस्ट्री और तीसरा वेबसाइट्स की कुकीज और इनका डाटा है.

तीनों पर क्लिक करने के बाद आप इन्हें डिलीट कर सकते हैं. इन्हें डिलीट करते वक्त आपको वो जानकारी भी दिखेगी जिसमें ये बताया गया होगा कि कितनी स्पेस इससे फ्री हो जाएगी. अगर आप मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स यूज करते हैं तो उसमें भी सेटिंग में जाकर आपको ये ऑप्शन मिल जाएगा. सफारी ब्राउजर में भी इसी तरह का विकल्प आप को चुनना है.

महत्वपूर्ण बात

जब आप सभी चीजें क्लियर कर लेंगे तो आपको उन सभी वेबसाइट पर दोबारा लॉग इन करना होगा जहां आप काम कर रहे थे. अगर आप नहीं चाहते कि किसी वेबसाइट की महत्वपूर्ण जानकारी डिलीट हो तो आप ऑप्शन को चुनते वक्त (जब कुकीज डिलीट कर रहें हो) इसे हटा सकते हैं. लेकिन, सिस्टम को फास्ट करने के लिए आप हमेशा सारी चीजें डिलीट करें. 

यह भी पढ़ें: लेन-देन के बाद देखना चाहते हैं अपनी पेमेंट हिस्ट्री तो ये है तरीका, गलत पेमेंट को ऐसे कर सकते हैं रिपोर्ट 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button