Makar Sankranti 2025 Live: मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान करने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु गंगासागर पहुंचे

मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी यानी आज मनाया जाएगा. इस दिन से मौसम बदलने की शुरुआत भी होती है. मकर संक्राति पर खिचड़ी, गुड़, तिल का भोग लगता है.भारत में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रांतों में प्रसाद के रूप में खिचड़ी तैयार की जाती है. कहीं इसे ताई पोंगल, कहीं खेचड़ा, कहीं माथल तो कहीं बीसी बेले भात कहा जाता है. नाम चाहे कुछ भी हो लेकिन इसे खाने का असली मजा दही, घी, पापड़ और अचार के साथ ही आता है. वहीं मकर संक्रांति पर ही महास्नान यानी शाही स्नान की तैयारी पूरी हो गई है, जिसे इस बार अमृत स्नान नाम दिया गया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह ध्यान रखते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए अमृत स्नान का भी स्नान क्रम जारी किया गया है.