Major League Cricket 2023 Batsman Is Helpless In Front Of Los Angeles Knight Riders Captain Sunil Narine’s Ball And Bowled Watch Video Here

Sunil Narine’s Ball: सुनील नरेन इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं. लीग में वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ खेले गए मैच में नरेन ने एक ऐसी शानदार गेंद फेंकी, जिसके आगे बल्लेबाज़ पूरी तरह बेबस दिखाई दिया. नरेन की इस गेंद का वीडियो मेजर लीग क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया.
लीग का 9वां मैच वाशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नरेन ने वाशिंगटन फ्रीडम के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को बड़े ही शानदार तरीके से बोल्ड किया. मैथ्यू शॉर्ट नरेन की गेंद को समझने मे पूरी तरह नाकाम रहे. शॉर्ट ने नरेन की गेंद को डिफेंस करना चाहा, लेकिन गेंद बैट और पैड के बीच बने गैप के अंदर से जाते हुए स्टंप उड़ा गई.
इस तरह मैथ्यू शॉर्ट 35 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. यह विकेट दूसरी पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. इस विकेट के ज़रिए वाशिंगटन फ्रीडम ने अपना तीसरा विकेट गंवाया.
मैच हारी नरेन की लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स
टॉस जीतकर वाशिंगटन फ्रीडम ने गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से रिली रोसो ने 30 गेंदों में 41 रनो की सबसे बड़ी पारी खेली. उनकी इस पारी 4 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा टीम के अधिक्तर बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए.
रनों का पीछा करने उतरी वाशिंटन फ्रीडम की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने 35 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा साथी ओपनर एंड्रीज गौस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन जड़ दिए.
Only a BEAUTY 😍like this could get Matthew Short out today!
WHAT A BALL by Sunil Narine!👏 pic.twitter.com/VZdnhvCd8i
— Major League Cricket (@MLCricket) July 21, 2023
ये भी पढ़ें…
Watch: ऋषभ पंत पर आया बड़ा अपडेट, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने जिम में जमकर की मेहनत, देखें वीडियो