खेल

Mumbai Indians opt to bowl Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Playing 11 ipl 2025 rohit sharma jasprit bumrah

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Playing 11: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस और रजत पाटीदार की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने हैं. MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी. 

मुंबई इंडियंस की टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. साथ ही पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की भी टीम में वापसी हो गई है. हालांकि, रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते दिखेंगे. MI की टीम अब काफी संतुलित दिख रही है. आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, बाद में ओस आ सकती है. जब विकेट ठंडा होता है, तो यह अच्छा रहता है. जब ओस आती है, तो यह बेहतर हो जाता है. यह हमेशा दोनों टीमों के लिए अच्छा खेलता है. हमारे लिए कुछ लय हासिल करने, कुछ अच्छा क्रिकेट खेलने, बेहतर विकल्प चुनने और सही चीजें करने का समय आ गया है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन ऐसा है कि कुछ मौकों पर हम कुछ चीजों को मिस कर रहे हैं. अगर हम उन पर ध्यान दे सकें, तो हम लय हासिल कर पाएंगे. घर पर खेलना अलग होता है. जस्सी (बुमराह) वापस आ गए हैं और रो (रोहित) भी. हमारे दोनों अनुभवी खिलाड़ी टीम में वापस आ गए हैं, इससे हमें अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है.

रजत पाटीदार ने टॉस के बाद कहा कि यह मुंबई का एक आम विकेट है, बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहेगा. अच्छा क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है. यहां गेंदबाजी करना मुश्किल है लेकिन मैं बहुत आश्वस्त हूं. हमने बहुत क्रिकेट खेला है, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमें हर जगह क्या करना है. हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- विल जैक्स, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और विग्नेश पुथुर

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड और यश दयाल

मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button