खेल

lucknow super giants beats mumbai indians by 18 runs rohit sharma naman dhir nicholas pooran fifties mi vs lsg ipl 2024 match report

MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया है. रोहित शर्मा ने 68 रन की पारी खेली, लेकिन MI को जीत के करीब नहीं ले जा पाए. LSG ने पहले खेलते हुए 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 29 गेंद में 75 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं केएल राहुल ने भी 55 रन बनाए. वहीं मुंबई जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम की शुरुआत लाजवाब रही क्योंकि रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच 88 रन की सलामी साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने 10 चौके और 3 छक्कों से सुसज्जित 38 गेंद की पारी में 68 रन बनाए. मगर मिडिल ओवरों में लखनऊ के गेंदबाजों ने ऐसा दबदबा कायम किया कि MI के बल्लेबाज उस दबाव से निकल ही नहीं पाए और 18 रन से मैच हार गए.

215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही क्योंकि पावरप्ले ओवरों में टीम बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन बना चुकी थी. अच्छी शुरुआत को खासकर डेवाल्ड ब्रेविस बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए, जो नौवें ओवर में 23 रन बनाकर आउट हो गए. अभी MI पहले झटके से उबरी नहीं थी, तभी सूर्यकुमार यादव शून्य रन बनाकर आउट हो गए. 11वें ओवर में रोहित शर्मा भी 68 रन के स्कोर पर मोहसिन खान को कैच थमा बैठे. हार्दिक पांड्या और निहाल वढेरा भी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाए. इस तरह मात्र 32 रन के अंदर मुंबई ने 5 विकेट गंवा दिए थे. कहां टीम ने बिना विकेट गंवाए 88 रन बना लिए थे, वहीं 15 ओवर तक MI का स्कोर 125 रन पर 5 विकेट हो चुका था. टीम को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 90 रन की जरूरत थी. आलम यह था कि टीम को आखिरी 2 ओवर में 52 रन बनाने थे. ईशान किशन और नमन धीर क्रीज़ पर डटे हुए थे. 19वें ओवर में 18 रन आए, जिससे आखिरी 6 गेंद पर टीम को 34 रन बनाने थे. नमन धीर ने 28 गेंद में 62 रन की पारी खेली, लेकिन मुंबई को 18 रन की हार से नहीं बचा पाए.

अर्जुन तेंदुलकर को मिला मौका

पूरे सीजन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका नहीं दिया था. मगर उन्हें लीग स्टेज के आखिरी मैच में अपनी छाप छोड़ने का अवसर मिला. उन्होंने अपने स्पेल की दूसरी ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को LBW आउट कर दिया था, लेकिन रिव्यू में पता चला कि गेंद स्टम्प के ऊपर से जा रही थी. फिर भी अर्जुन के लिए पहले 2 ओवर बहुत लाजवाब रहे, जिनमें उन्होंने केवल 10 रन दिए. मगर जब उन्होंने अपने स्पेल का तीसरा ओवर फेंका तो निकोलस पूरन ने उन्हें पहली 2 गेंद में 2 छक्के जड़ दिए थे. दुर्भाग्यवश वो अपने 4 ओवर पूरे नहीं कर पाए. चोट के कारण उन्हें ड्रेसिंग रूम वापस लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें:

TEAM INDIA COACH: नया कोच ढूंढने की प्रक्रिया तेज, BCCI ने गौतम गंभीर से किया संपर्क; रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button