Mahesh Pithiya Dismissed Steve Smith 5-6 Times On First Day Itself And Ravi Ashwin Hugged Him

Mahesh Pithiya On Ravi Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए रवि अश्विन को बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है. बहरहाल, रवि अश्विन को काउंटर करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महेश पीठिया नामक गेंदबाज को चुना. महेश पीठिया को रवि अश्विन के डुप्लिकेट के तौर पर जाना जाता है. इस गेंदबाज की उम्र तकरीबन 21 साल है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महेश पीठिया के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस की, ताकि टेस्ट सीरीज के दौरान रवि अश्विन को काउंटर किया जा सके.
जब अपने हीरो रवि अश्विन से मिले महेश पीठिया…
पिछले दिनों महेश पीठिया विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में अपने हीरो रवि अश्विन से मिले. इस दौरान वह अपनी खुशी नहीं छिपा सके. महेश पीठिया अपने हीरो रवि अश्विन से मिलने के बाद बेहद खुश थे. साथ ही इस दौरान महेश पीठिया ने बताया कि पहले दिन ही उन्होंने किस तरह अपनी गेंदबाजी से स्टीव स्मिथ को परेशान किया. उन्होंने कहा कि मैंने पहले दिन नेट्स सेशन के दौरान मैंने स्टीव स्मिथ को 5-6 बार आउट किया. आज मैंने अपने हीरो से आर्शीवाद लिया. मैं हमेशा रवि अश्विन की तरह गेंद करना चाहता था.
‘रवि अश्विन ने मुझे चूम लिया…’
महेश पीठिया कहते हैं कि जब मैंने रवि अश्विन को देखा तो वह नेट्स सेशन के लिए जा रहे थे. इस दौरान मैंने रवि अश्विन के पैर छूकर आर्शीवाद लिया. वहीं, रवि अश्विन ने मुझे चूम लिया. साथ ही उन्होंने पूछा कि इस वक्त नेट्स प्रैक्टिस के वक्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हो. उस वक्त विराट कोहली भी वहीं थे. विराट कोहली बगल में मुस्कुरा रहे थे. पूर्व भारतीय कप्तान ने थम्स अप करने के बाद गुड कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कैरम बॉल या दूसरा नहीं करता हूं. मेरी स्टॉक बॉल ऑफ ब्रेक है. इसके अलावा मैंने एक अलग किस्म की गेंद ईजाद की है.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: रांची स्टेडियम में बाईक के साथ दिखे MSD, वीडियो हुआ वायरल