मनोरंजन

Maheep Kapoor recalls Sanjay Kapoor extramarital affair said he has dated so many women | बोनी कपूर के भाई के थे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, पत्नी बोलीं

Sanjay Kapoor Extramarital Affair: एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने हाल ही में अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि संजय कपूर का कई औरतों के साथ अफेयर था. साथ ही महीप ने कहा कि शायद अपने पास्ट की वजह से संजय अपनी बेटी के लव अफेयर को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं. वो नहीं चाहते कि जो उन्होंने किसी के साथ किया वैसा कोई उनकी बेटी के साथ करे.

जूम से बातचीत में महीप ने कहा कि बच्चों को सपोर्टिंग एनवायरनमेंट देना बहुत जरुरी है. महीप ने कहा, ‘बच्चों को आप की जरुरत होती है. उन्हें उनके पिता की जरुरत होती है. उन्हें वो कम्फर्ट जोन चाहिए होता है. ‘

बेटी को लेकर स्ट्रिक्ट हैं संजय कपूर
जब महीप से पूछा गया कि आप या संजय दोनों में से कौन बच्चों के लिए ज्यादा स्ट्रिक्ट है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि संजय. मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत औरतों को डेट किया है, तो उन्हें ये एहसास है कि उन्होंने क्या गलतियां की हैं. इसीलिए वो अपनी बेटी को लेकर टेंशन में आ जाते हैं. ये सच है. वो शनाया को लेकर मेंटल हो जाते हैं. बेटे को लेकर वो नॉर्मल हैं, पर बेटी के लिए वो स्ट्रिक्ट है. मुझे उन्हें शांत करवाना पड़ता है. फिर मुझे लगता है कि शायद वो सोच रहे होंगे कि क्या हो कोई लड़का शनाया के साथ वो जो उन्होंने किसी के साथ किया था. संजय स्ट्रिक्ट हैं, हालांकि, अब वो थोड़े से शांत हो गए हैं.’


इसके अलावा महीप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग इससे बाहर नहीं आना चाहते हैं और उस इंसान को नहीं देखते हैं और उसकी तरफ से सोचने की कोशिश नहीं करते हैं. सभी को ब्रेक दीजिए. कोई भी परफेक्ट नहीं होता है. सभी लोग कुछ न कुछ गलतियां करते हैं.’ 
 
बता दें कि 2022 में भी महीप ने नेटफ्लिक्स की सीरीज फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में भी संजय कपूर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बात की थी. सीमा सजदेह संग बात करते हुए महीप ने कहा था- तुम्हें पता है सीमा. मेरी शादी की शुरुआत में संजय के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर थे. मैं बेटी को लेकर चली गई थी. अपने लिए खड़ी हुई थी. लेकिन फिर मुझे बेटा हुआ. फिर एक औरत और मां के तौर पर मैंने अपने बच्चों को प्रायोरिटी बनाया.

बता दें कि संजय कपूर, बोनी और अनिल कपूर के भाई हैं.

ये भी पढ़ें- Panchayat Season 3: क्या ‘अभिषेक त्रिपाठी’ नहीं होंगे ‘फुलेरा’ के सचिव जी? ढूंढा जा रहा है नया, निकाली गई वैकेंसी!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button