लाइफस्टाइल

MahaShivratri 2023 18 | MahaShivratri 2023: महाशिवरात्रि 18 या 19 फरवरी कब ? जानें सही डेट और शिव पूजा का मुहूर्त

MahaShivratri 2023 Date: शिव साधना का प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान भोलेभंडारी और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. इसी दिन शिव ने वैरागी जीवन त्यागकर राजा हिमांचल और रानी मैना देवी की बेटी माता पार्वती को अपनी जीवन संगिनी बनाया था. इस साल महाशिवरात्रि की डेट को लेकर संशय की स्थिति है. आइए जानते हैं इस बार महाशिवरात्रि का व्रत किस दिन रखा जाएगा और शंकर-पार्वती की पूजा का मुहूर्त क्या है.

18 या 19 फरवरी महाशिवरात्रि कब ? (18 or 19 February When is MahaShivratri)

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी 2023 को रात 08 बजकर 02 पर शुरू हो रही है और अगले दिन 19 फरवरी 2023 को शाम 04 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी.

महाशिवरात्रि की पूजा रात्रि के चार प्रहर में करने का विधान है. इस समय शिव-पार्वती की पूजा की जाती है. ऐसे में शिवरात्रि का व्रत और पूजन 18 फरवरी 2023 को ही किया जाएगा. चूंकि चतुर्दशी तिथि 19 फरवरी 2023 को शाम को समाप्त हो रही है ऐसे में इस दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक शिव साधना करना भी उत्तम होगा.

dharma reels

महाशिवरात्रि 2023 मुहूर्त (MahaShivratri 2023 Muhurat)

  • प्रथम प्रहर रात्रि पूजा- शाम 06 बजकर 21 – रात 09 बजकर 31
  • द्वितीया प्रहर रात्रि पूजा – रात 09 बजकर 31 – 19 फरवरी 2023, प्रात: 12 बजकर 41
  • तृतीया प्रहर रात्रि पूजा – सुबह 12 बजकर 41 – सुबह 03 बजकर 51 (19 फरवरी 2023)
  • चतुर्थ प्रहर रात्रि पूजा – सुबह 03 बजकर 51 – सुबह 07:00 (19 फरवरी 2023)

महाशिवरात्रि पारण समय – सुबह 07:00 – दोपहर 03 बजकर 31 (19 फरवरी 2023)

महाशिवरात्रि व्रत महत्व (MahaShivratri Vrat Significance)

महाशिवरात्रि का पर्व शिवभक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. वैसे तो हर माह कृष्ण चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन महाशिवरात्रि का दिन शिव शंभू और माता पार्वती की पूजा करने वालों का वैवाहिक जीवन कष्ट मुक्त रहता है. सुयोग्य वर प्राप्ति की कामना के लिए महाशिवरात्रि व्रत उत्तम माना गया है.

जिस प्रकार देवी पार्वती ने सालों शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए तपस्या की थी, उसी प्रकार कहते हैं कि महाशिवरात्रि के व्रत प्रभाव से शिव समान जीवनसाथी पाने की इच्छा पूरी होती है. वहीं विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती रहने का वरदान मिलता है. मान्यता है कि इसी दिन विश्व प्रसिद्धि 12 ज्योतिर्लिगं के रूप में शिव जी प्रकट हुए थे. जो मासिक शिवरात्रि व्रत शुरू करना चाहते हैं उन्हें इस दिन से व्रत का संकल्प लेना चाहिए.

Chanakya Niti: कंगाली का कारण बनती हैं ये 6 आदतें, जानें धन के मामले में क्या है चाणक्य नीति

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button