भारत

Maharashtra Politics Discussion Over Distribution Of Departments In Maharashtra Congress Taunted P Chidambaram

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र  में एकनाथ शिंदे– देवेंद्र फडणवीस नीत सरकार में अजित पवार के जुड़े हुए 13 दिन से अधिक समय हो गया है. इस बीच अजित पवार समेत एनसीपी गुट के कुल 9 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली थी जिनके विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. इसी बीच एनसीपी गुट के नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली आए हुए हैं. 

इसी सियासी डेवलपमेंट के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तंज कसा है. उन्होंने एक ट्वीट करके महाराष्ट्र में हो रही सियासी गतिविधि पर अपने बयान में कहा कि राज्य में ट्रिपल इंजन सरकार की वैसी ही स्थिति है जैसे कि तीन पैरों वाला एक जानवर 100 मीटर की रेस जीतने की कोशिश कर रहा हो. 

क्या बोले पी चिदंबरम?
1. पी चिदंबरम ने ट्वीट करके कहा कि राज्य के सीएम और दो डिप्टी सीएम इस बात का दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार है. 

2.राज्य में ट्रिपल इंजन सरकार की वैसी ही स्थिति है जैसे कि तीन पैरों वाला एक जानवर 100 मीटर की रेस जीतने की कोशिश कर रहा हो.

3. महाराष्ट्र में नव नियुक्त 9 मंत्रियों के पास करने को कोई काम नहीं है क्योंकि उनको अभी तक उनके विभाग आवंटित नहीं किए गए हैं. 

4. देवेंद्र फड़णवीस सहित अन्य 20 मंत्रियों में से कोई भी अपना विभाग नहीं छोड़ना चाहता है. 

5. अंत में नौ मंत्रियों ने एक समाधान खोजते हुए कहा कि इस घोषणा करें कि इस सरकार में शपथ लिए 9 नए मंत्री बिना पोर्टफोलियो वाले मंत्री होंगे.

गृहमंत्री से बैठक के बाद क्या बोले प्रफुल्ल पटेल
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी और वह यहां कोई मुद्दा लेकर नहीं आये थे. उन्होंने कहा, अगर हमारे मुद्दे होते तो हम सरकार में शामिल ही नहीं होते. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. यह केवल समीक्षा बैठक थी. इसका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में लगा है ग्वालियर का पूरा जयविलास महल, कई तरीके के व्यंजन हो रहे तैयार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button