Maharashtra Crime Devendra Fadnavis Wife Amruta Fadnavis Blackmailer Anil Jaisinghani Wanted In 5 States 17 Cases Registered Of Cheating

Maharshtra Crime News: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस की शिकायत पर एक डिजाइनर और उसके पिता के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया था. आरोपी कई फर्जी रिकॉर्डिंग भेजकर अमृता को ब्लैकमेल कर रही थी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर डिजाइनर अनिक्षा जयसिंहानी और उसके पिता अनिल जयसिंहानी की जांच की जांच की गई. जिसमें पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस को पता चला कि अनिल कई संगीन मामलों में पहले से लिप्त है. पुलिस ने बताया, अनिल 5 राज्यों में वान्टेड है, इसके साथ ही वह बीते 8 सालों से फरार चल रहा है.
एक करोड़ की घूस के हैं आरोप
पुलिस ने बीते महीने 20 फरवरी को डिजाइनर अनिक्षा जयसिंहानी के खिलाफ IPC की धारा 120(B) और प्रीवेन्शन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 और 12 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही अमृता फडणवीस ने इस मामले में अनिक्षा के पिता अनिल जयसिंहानी की भी शिकायत की थी. अमृता ने डिजाइनर पर अप्रत्यक्ष रूप से धमकी और षड्यंत्र रचकर एक करोड़ रुपये की घूस की बात कही थी.
अमृता फडणवीस ने पुलिस को बताया कि वो साल 2021 में अनिक्षा से मिली थी, जिसमें अनिक्षा ने उन्हें बताया कि उसकी मां नही है. इसके साथ ही आरोपी अनिक्षा ने अपने पिता के बारे में भी बताते हुए कहा था कि उसके पिता को फर्जी केसों में फसाया गया है. उसने अमृता को पहने विश्वास में लिया और उसने पिता के मामले में उनसे मदद मांगी थी.
डिप्टी सीएम को फंसाने की धमकी
डिप्टी सीएम ने बताया कि अनिक्षा ने अमृता को अपने झांसे में लिया. उन्होंने आगे कहा कि अनिक्षा ने इस सबके बाद अमृता को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की. उसने अपने पिता पर लगे केस वापस करवाने को लेकर यह पेशकश की थी. लेकिन जब अमृता ने उसकी मदद करने से इनकार कर दी, तो अनिक्षा ने अमृता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. साथ ही उसने ऐसा नही करने पर धमकी दी कि वो उनके पति देवेंद्र फडणवीस को फंसा देगी.
कौन है अनिल जयसिंघानी?
जयसिंघानी के खिलाफ 17 केस दर्ज हैं. उसे सट्टेबाजी में तीन बार पकड़ा जा चुका है और पांच राज्यों के सात से अधिक केस में वॉन्टेड है. मई 2015 में ईडी की गुजरात यूनिट ने जयसिंघानी के घरों में छापेमारी की थी. साथ ही उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत भी केस दर्ज है. वह खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए फरार रहा और आठ महीने बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में ट्रांजिट बेल के लिए आवेदन किया. मुंबई के दो पुलिस स्टेशन आजाद मैदान और साकीनाका में 2016 में जयसिंघानी के खिलाफ चीटिंग और जालसाजी का केस दर्ज है.
ये भी पढ़ें- UP Crime: iPhone खरीदने के लिए अपनी ही किडनैपिंग की रची साजिश, 9वीं के छात्र ने पिता से मांगी 5 लाख की फिरौती