भारत
Maharashtra Congress Chief Nana Patole Slams PM Narendra Modi Over Rahul Gandhi Words Expunged Row

Rahul Gandhi Remarks Expunged Row: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने राहुल गांधी के शब्दों को संसद (Parliament) के रिकॉर्ड से हटाए जाने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. नाना पटोले ने पीएम मोदी की भाषा पर भी तीखा तंज कसा है और कहा है कि उन्हें जवाब देना होगा कि किसके चौकीदार हैं.
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने पीए मोदी खिलाफ अपने तीखे बयान में कहा, ”लोकसभा में राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सभी प्रश्नों को हटा दिया गया. आपको पीएम मोदी का भाषण देखना चाहिए. वह ऐसे बोले जैसे ‘पान टपरी’ पर हों.” नाना पटोले ने कहा है कि पीएम मोदी को जवाब तो देना ही होगा कि वह अडानी के चौकीदार हैं या 140 करोड़ लोगों के?