मनोरंजन

Maharaj hamare baarah adipurush films demanded to ban for hurting religious sentiments

Films Demanded For Ban: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ 14 जून, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म पर विश्व हिंदू समिति ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए इसे बैन करने की मांग की. जिसके बाद गुजरात हाई कोर्ट ने 18 जून तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. इससे पहले भी कई फिल्मों पर इस तरह के आरोप लगाकर बैन किए जाने की मांग की जा चुकी है. इस लिस्ट में अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ भी है. 

aamir khan son junaid khan maharaj controversy gujarat high court delayed  film release date till 18th june | जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' की रिलीज डेट  टली, जानें ऐसा क्या है फिल्म

‘हमारे बारह’
‘हमारे बारह’ 14 जून को रिलीज होनी थी लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने ये मानते हुए कि फिल्म इस्लामी आस्था और मैरिड मुस्लिम महिलाओं के लिए अपमानजनक है, फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है.

Hamare Baarah (2024) - IMDb

‘आदिपुरुष’
साल 2023 की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान जैसे स्टार्स दिखाई दिए थे. फिल्म में किरदारों की भाषा शैली और उन्हें चमड़ा पहनाने को लेकर काफी विवाद हुआ था. लोगों ने फिल्म पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बैन करने की मांग की थी.

Adipurush (2023)

‘ओएमजी 2’
अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ पिछले साल 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में भगवान शिव के दूत के कैरेक्टर को जिस तरह से दिखाया गया था उसके लेकर काफी विरोध हुआ था. कहा गया था कि फिल्म में देवता का अपमान किया गया है.

OMG 2 (2023) - IMDb

‘द केरला स्टोरी’
‘द केरला स्टोरी’ पिछले साल रिलीज हुई और ये एक्ट्रेसे अदा शर्मा की लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई थी. फिल्म में कई लड़कियों को जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाते दिखाया गया था. ऐसे में फिल्म पर इस्लामिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगा था.

The Kerala Story (2023) - IMDb

‘पठान’
शाहरुख खान की 2023 में आई फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी बैन की मांग उठी थी. फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी थी जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था.

महाराज और 'हमारे बारह' ही नहीं, इन फिल्मों पर भी लगा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, उठी बैन की मांग

‘पीके’
आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को लेकर भी बहुत विवाद हुआ था. फिल्म को हिंदू देवताओं और गुरुओं के खिलाफ बताया गया था और इसके खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे.  

ये भी पढ़ें: ‘अमिताभ बच्चन के बाद किसी को…’ वाले बयान पर कंगना रनौत ने फिर किया रिएक्ट, बोलीं- ‘मैं अब भी वही कहूंगी’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button