mi vs dc final playing xi match prediction wpl final pitch report mumbai indians vs delhi capitals wpl 2025 final

MI vs DC Final: ऐसा लगता है जैसे साल 2023 एक बार फिर लौट आया है. दो साल पहले की तरह मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल (WPL Final 2025) में आमने-सामने होंगी. यह खिताबी भिड़ंत आज यानी 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगी और भारतीय समयानुसार फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दिल्ली अब तक डब्लूपीएल के तीनों फाइनल में पहुंची है, दूसरी ओर MI अपना दूसरा फाइनल खेल रही होगी. खिताबी मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि पिच कैसा बर्ताव कर सकती है और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स: पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुरूप रही है. WPL 2025 में यहां अब तक खेले गए तीनों मैचों पर नजर डालें तो औसत स्कोर 197 रन रहा है. यहां अब तक तीनों मौकों पर पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है, इसलिए फाइनल में यहां चेज करने का फैसला गलत साबित हो सकता है. मुंबई बनाम दिल्ली मैच भी हाई-स्कोरिंग रह सकता है और टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अब तक 7 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से चार बार दिल्ली और तीन बार MI की टीम विजयी रही है. WPL 2025 में उनकी दो बार भिड़ंत हुई और दोनों बार दिल्ली ने बाजी मारी है. कागजी आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि फॉर्म के आधार पर फाइनल में दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, एनाबेल सदरलैंड, मारिजेन कैप, जेस जोनासन, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद, शिखा पांडे, टिटास साधु, मिन्नू मणि
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, सायका इशक
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट का मैच ऐसे आता है टीवी पर लाइव, 700 लोग, 40 कैमरा और 30 करोड़ से ज्यादा की लागत; जानें सबकुछ