मनोरंजन

Maha Kumbh 2025 Katrina Kaif Raveena Tandon Rasha Thadani perform Ganga Aarti and Bhajan

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में पूरे देश से लोग पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी महाकुंभ जा रहे हैं. अब सोमवार को कैटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंचीं. यहां कैटरीना कैफ भक्ति में लीन नजर आईं. इस दौरान रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी भी नजर आईं. एक्टर अभिषेक बनर्जी ने भी उन्हें ज्वॉइन किया. सभी ने मिलकर गंगा आरती की और भजन भी गाए.

महाकुंभ में कैटरीना ने गाए भजन

इस दौरान कैटरीना कैफ येलो कलर के सूट में नजर आईं. उन्होंने सिर पर चुन्नी ओढ़ी हुई थी और माथे पर तिलक लगाया था. वहीं रवीना और राशा को भी येलो कलर के सूट में देखा गया. सभी ने महाकुंभ में भजन गाए. सभी लोग जमीन पर बैठे हुए मां गंगा के भजन गाते नजर आए. 

बता दें कि कैटरीना कैफ ने पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. कैटरीना के महाकुंभ से फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.

बता दें कि कई स्टार्स महाकुंभ जा चुके हैं. अक्षय कुमार, विक्की कौशल, अंबानी फैमिली, हेमा मालिनी जैसे स्टार्स संगम में डुबकी लगा चुके हैं.


वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ को पिछली बार मैरी क्रिसमस में देखा गया था. इस फिल्म में वो मारिया के रोल में नजर आई थीं. वहीं वो टाइगर 3 में भी नजर आई थीं. वहीं रवीना टंडन की बेटी राशा की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. वो फिल्म आजाद में नजर आई थीं. फिल्म फ्लॉप रही. हालांकि, राशा का आइटम नंबर ऊई अम्मा चार्टबीट पर टॉप पर आ गया. उनके डांस और एक्सप्रेशन को काफी पसंद किया गया. 

ये भी पढ़ें- Dipika Kakar को मैरिज एनिवर्सरी पर ससुर से मिला खास गिफ्ट, शोएब इब्राहिम की सास ने कहा ये



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button