Madhuri dixit cried and refused to do scene with ranjeet during prem pratigya shoot

Madhuri Refuse Scene With Ranjeet: बॉलीवुड की ‘धकधक गर्ल’ माधुरी दीक्षित सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रही है. एक दौर था जब फिल्मों में उनके नाम का डंका बजता था. उन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे मजबूत हीरोइन माना जाता था.
जब इस एक्टर के साथ सीन करने से माधुरी ने किया इनकार
माधुरी ने वैसे तो बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन एक ऐसा कलाकार था, जिसका नाम सुनकर ही एक्ट्रेस कांप उठी थीं. वे उस एक्टर के साथ काम करने से इस कदर घबरा गईं थीं कि बीच शूटिंग में ही एक्ट्रेस फूटफूट कर रोने लगी थीं. माधुरी ने उस एक्टर के साथ काम करने से साफ मना कर दिया था. तो आइए जानते हैं आखिर कौन था वो एक्टर….
फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस
ये किस्सा साल 1989 में आई फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ की शूटिंग के दौरान का है, जिसमें माधुरी के अपोजिट मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने लक्ष्मी नाम की एक गरीब लड़की का रोल प्ले किया था, जिसमें उन्हें बॉलीवुड के खलनायक रंजीत के साथ एक सीन शूट करना था. जब ये बात माधुरी को पता चली तो वो बेहद घबरा गईं. उन्होंने फिल्म के मेकर्स को इस सीन के लिए साफ मना कर दिया और मेकअप रूम में जाकर रोने लगी थीं.
रंजीत ने खुद किया खुलासा
बता दें कि इस बात का खुलासा खुद रंजीत ने रेडियो नशा के साथ बातचीत में किया था. उन्होंने कहा कि ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि माधुरी को मुझसे डर लग रहा है. मुझे ये बात एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने बताई थी. सीन में उनका साथ छेड़छाड़ करनी थी. वीरू देवगन ने कहा कि सीन नॉन स्टॉप शूट की जाएगी, इसलिए आप लोगों को बीच में रुकना नहीं है.’
शूट के बाद ऐसा था माधुरी का रिएक्शन
रंजीत आगे कहते हैं कि ‘जब सीन खत्म हुआ थो कोई मेरे पास नहीं आया है. बल्कि सभी माधुरी के पास गए और उनसे पूछा कि वो ठीक तो हैं. इस सभी से माधुरी ने कहा कि मुझे पता तक नहीं चला कि रंजीत ने मुझे छुआ है. ये मेरी लिए बड़ी बात थी. मैं हर महिला की इज्जत करता हूं.’
ये भी पढ़ें: 13 साल की उम्र में ‘भाबी जी घर पर हैं’ का ये एक्टर हुआ था यौन उत्पीड़न का शिकार, कहा- ‘ये दर्द कभी दूर नहीं…’