मनोरंजन

Maamla Legal Hai ravi kishan nidhi bisht shows best supporting character Naila Grewal

Mamla Legal Hai: ओटीटी ने एंटरटेमेंट को अलग और अमेजिंग स्पेस दिया है. लीक से हटकर कंटेंट पर काम करने का मौका और उसके मुताबिक किरदार गढ़ने का सलीका. टाइम, स्पेस की कमी के कारण फिल्मों में कई बार कहानी और उनके कैरेक्टर उस उभार पर नहीं आ पाते हैं, जितना अवसर उन्हें वेब सीरीज में मिल पाता है.

ऐसी ही एक सीरीज हाल में ही नेटफ्लिक्स पर आई है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. हम बात कर रहे हैं मामला लीगल है की. जटिल कानूनी पहलुओं को सरल और समझने वाले अंदाज में पेश करते हुए इस वेब शो ने लोगों की खूब तारीफ बटोरी है. मेन कैरेक्टर में रवि किशन ने कमाल का काम किया है. इसके साथ ही निधि बिष्ट ने भी अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से हमेशा की तरह इम्प्रेस किया है. पर अभी हम बात कर रहे हैं इस वेब शो के साइड कैरेक्टर की जो किसी अहम किरदार से कम नजर नहीं आए. 

अनन्या श्रॉफ- कानून की गलियों में हावर्ड से आई ‘जुझारू’ वकील 
अनन्या श्रॉफ की लॉ की गलियों में नई एंट्री होती है. वो हावर्ड से पढ़ाई करके यहां पहुंचीं. कोर्ट परिसर में उनकी एंट्री लग्जरी कार में होती है और फिर वो धीरे-धीरे कोर्ट-कानून की सारी प्रोसेस से रूबरू होती हैं. अनन्या के कैरेक्ट को नैला ग्रेवाल ने प्ले किया है. एक बड़े घर की प्रीवलेज्ड लड़की कैसे कोर्ट-कचहरी के मसले को संभालती है ये देखना मजेदार है. इस कैरेक्टर में नैला अच्छे से फिट होती हैं. हमेशा अल्कलाइन वॉटर की बोतल हाथ में रखे हुए एक ओर जहां वो अपने क्लास को मेंटेन रखती है, वहीं दूसरी तरफ वो इस कोशिश में लगी हैं कि कैसे कानून को जनजन तक पहुंचाया जा सके.


शंभू- बंदर भगाने के लिए लंगूर 

शो में एक एपिसोड में दिखाया गया है कि कोर्ट परिसर में बंदरों के उत्पात को देखते हुए वकील परेशान हो जाते हैं. एक बार तो बंदर पैसों से भरे बैग को लेकर भाग जाता है और पैसों को हवा में उड़ा देता है. इससे परेशान होकर सभी वकील हड़ताल पर चले जाते हैं. इस दौरान अब तक शो में चाय पिलाने वाले शंभू का कैरेक्टर निभा रहे कुमार सौरभ का किरदार यहां से उभर कर सामने आता है. एक सॉल्यूशन के तौर पर उन्हें बंदर भगाने का काम मिलता है वो भी लंगूर बनकर. इस कैरेक्टर को आप जैसे भी देखते हों लेकिन कुमार सौरभ ने किरदार को काफी गंभीरता से प्ले किया है और कॉमेडी का भरपूर डोज दिया है.


लॉ एंड ऑर्डर- कम टाइमिंग में बड़ा इम्पैक्ट

शो में रवि किशन के दो इंटर्न बने हैं लॉ एंड ऑर्डर. लॉ एंड ऑर्डर के रोल में अमित विक्रम पांडे और विक्रम प्रताप नजर आए हैं. लॉ एंड ऑर्डर के जरिए रवि किशन यानी वीडी त्यागी अपने पूरे साम्रज्य को मैनेज करते हैं. कोई भी छोटा काम हो या टेढ़ा-मेढ़ा काम लॉ एंड ऑर्डर हमेशा हाजिर होते हैं. हालांकि, कई बार वो काम में गलतियां भी कर बैठते हैं, जिसके कारण वीडी त्यागी का दिमाग घूम जाता है. इस रोल में दोनों ही कॉमिक टाइमिंग ठीक पकड़े हुए हैं और कहानी में दोनों का रोल परफेक्ट बुना गया है. 

विश्वास पांडे- काम मैनेज करने के लिए हर वक्त मौजूद
पटपड़गंज कोर्ट में विश्वास पांडे के कैरेक्टर में अनंत जोशी खूब जमे हैं. वो खुद को पटपड़गंज का डोना बुलाते हैं. इससे पहले हाल में ही अनंत ने अपने कैरेक्टर के कारण 12वीं फेल में तारीफ बटोरी थीं. कोर्ट मैनेजर के तौर पर सबकुछ मैनेज करने की क्षमता और कॉमिक टाइमिंग के कारण अनंत सारे एपिसोड में टॉकिंग प्वाइंट बने हुए हैं. बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने के लिए समस्या का हल खोजने में भी यही कोर्ट मैनेजर काम आता है.  

मिंटू- असिस्टेंट से लेकर दोस्त तक, हर मुश्किल का समाधान
इस वेब शो में वीडी त्यागी के दोस्त मिंटू हर वक्त मस्ती में रहने वाला कैरेक्टर है. मिंटू का किरदार अंजुम बत्रा ने निभाया है. कई मौकों पर कॉमेडी का पूरा जिम्मा मिंटू के पास ही होता है. प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव के वक्त सेलिब्रेशन की तैयारी हो या फिर मोहिंदर फोरे की कुटाई. हर वक्त वीडी त्यागी को मुसीबत से निकालने के लिए मिंटू मौजूद होता है. 

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती हुए Arjun Bijlani की हुई सर्जरी, एक्टर की वाइफ ने दिया हेल्थ अपडेट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button