lungi ngidi stunning catch of jamie overton in sa vs eng champions trophy 2025 watch video

Lungi Ngidi Stunning catch in ENG vs SA: लुंगी एनगिडी ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले (ENG vs SA) में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक का सबसे शानदार कैच पकड़ा. कगिसो रबाडा द्वारा डाली गई 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेमी ओवरटन ने फ्लिक किया. गेंद हवा में उछली और मिड ऑन पर खड़े लुंगी एनगिडी के ऊपर से पीछे की ओर गई. एनगिडी को पीछे दौड़ लगाना पड़ा, जो काफी मुश्किल होता है. पीछे भागते हुए उन्होंने अपना बैलेंस बनाए रखा और एक शानदार कैच पकड़ा. इसे ‘कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट’ भी कहा जा सकता है.
Lungi Ngidi What A Brilliant Catch.
Catch Of The Tournament For Me#ENGvSApic.twitter.com/JqJROA74jX
— Yash Jain (@yashjain4163) March 1, 2025
Air Ngidi ✈️ pic.twitter.com/gGfKtiWZ3l
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) March 1, 2025
मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी में ये मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण है, जबकि इंग्लैंड पहले ही बाहर हो चुकी है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 31 ओवरों में 7 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं. अगर साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतती है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप स्टेज अंक तालिका में टॉप पर रहकर करेगी. ऐसी स्थिति में उसका सेमीफाइनल में सामने भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को हारने वाली टीम से 5 मार्च को होगा.