उत्तर प्रदेशभारत

Lucknow: सीने में लोहे की रॉड घुसी, 22km रिक्शा चला अस्पताल गया… सर्जरी कर डॉक्टरों ने बचा ली जान | rickshaw puller life saved by heart surgery at KGMU hospital-stwam

Lucknow: सीने में लोहे की रॉड घुसी, 22km रिक्शा चला अस्पताल गया... सर्जरी कर डॉक्टरों ने बचा ली जान

सर्जरी के बाद ई-रिक्शा चालक

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक की सीने से सरिया आर-पार हो गई. घायल हालत में वह अपनी जान बचाने के लिए अकेले अस्पताल पहुंच गया. दरअसल मकान की छत अचानक से ढह गई, जिसके कारण वह नीचे गिर गया. रिक्शा चालक छत से 10 फीट नीचे गिर गया. इस दौरान उसके सीने से छत पर निकली सरिया आर-पार हो गई.वह युवक घर से करीब 22 किलोमीटर दूर ई-रिक्शा चलाकर अस्पताल गया. युवक को वहां से इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ के KGMU हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने ई-रिक्शा चालक की बहुत गंभीर सर्जरी की, जिसके बाद युवक को बचा लिया गया है.

केजीएमयू के डॉक्टर वैभव जायसवाल ने बताया कि सुल्तानपुर के दुर्गापुर का रहने वाला मुन्नीलाल 27 मार्च को घर में सफाई करते समय बाथरूम की छत से गिरा गया. नीचे पड़े सरिए में उसका सीना घुस गया. मरीज को ई-रिक्शा से 22 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल आया, जहां दर्द निवारक इंजेक्शन और प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. एंबुलेंस से मुन्नीलाल को तिरछा लिटा कर ट्रामा सेंटर लाया गया.

ये भी पढ़ें

4 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद बचाई जान

घायल के सीने में सरिया धसा हुआ था. इलाज के दौरान पता चला कि सरिया मरीज के दिल को छेदते हुए पार हो गया है, जिसके फेफड़ों पर भी चोट आई है. मरीज को हॉट लग मशीन पर रखा गया. प्रोफेसर समीर मिश्रा ने बताया कि मरीज की हालत देखते हुए उसे दूसरे तरफ स्थित भवन में हार्ट लैंड मशीन पर रखा गया. इसके माध्यम से एनेस्थीसिया की टीम ने मरीज को ऐसी स्थिति में रखा कि उसकी सांसे चलती रहें और मरीज का दिल धड़कता रहे. उसी के साथ ही सर्जरी कर सरिया बाहर निकाला. इसके बाद मरीज के दिल और फेफड़ों के जिन हिस्सों पर चोट आई थी उसकी सर्जरी की. इस सर्जरी में करीब 4 घंटे का समय लग गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button