उत्तर प्रदेशभारत

Lucknow: ‘बेड पर मिलो नंबर बढ़वा दूंगा’… केबिन में मेडिकल छात्रा को किया बैड टच, हुआ गिरफ्तार – Hindi News | Police arrested computer operator who molested medical girl student in lucknow stwas

Lucknow: 'बेड पर मिलो नंबर बढ़वा दूंगा'... केबिन में मेडिकल छात्रा को किया बैड टच, हुआ गिरफ्तार

कॉन्सेप्ट इमेज.

राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मेडिकल छात्रा के साथ उसी के स्टाफ में काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर छेड़खानी करता था. वह छात्रा को केबिन में बुलाकर गंदी हरकतें करता था. वह छात्रा से कहता था कि बेड पर मिलो, नंबर बढ़वा दूंगा. अगर बात नहीं मानी तो फेल करवा दूंगा. फिलहाल छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला बीबीडी थाना क्षेत्र के गोयल कॉलेज का है. पुलिस को दी गई शिकायत में छात्रा ने बताया कि फैजाबाद रोड पर स्काई विला अपार्टमेंट में वह रहती है. गोयल कॉलेज में निखिल मिश्रा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करता है. निखिल पिछले एक महीने से उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है. वह अपने केबिन में बुलाकर बैड टच करता है और उसका मोबाइल तक छीन लेता है.

आरोपी छात्रा को देता था धमकी

छात्रा ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि 28 अगस्त को निखिल ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया. इसके बाद गलत तरीके से हाथ पकड़कर जब चेक करने लगा. साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया. जब इसका विरोध किया तो धमकी देने लगा कि नंबर और अटेंडेंस बड़वानी है तो बेड पर आना होगा. इतना ही नहीं एक दिन निखिल उसके अपार्टमेंट में पहुंचा और कमरे में चलने को कहा. उसने किसी तरह निखिल को अपने घर से भगाया.

पुलिस ने आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को किया गिरफ्तार

फिर इसके 31 अगस्त को कॉल करके निखिल ने केबिन में बुलाया और कहने लगा कि कल मैं तुम्हारे कमरे में आऊंगा. अगर अच्छे नंबर से पास होना है तो अपने कमरे के बेड पर तैयार मिलना. इसके बाद अगले दिन वह अपार्टमेंट के नीचे आया और कमरे में चलने को कहने लगा. जब उसने शोर मचाया तो वहां भीड़ जमा हो गई. इसके बाद 1090 पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस छात्रा को अपने साथ बीबीडी थाने ले गई. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल को गिरफ्तार कर लिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button