खेल
LSG vs PBKS Mayank Yadav taken 3 wickets in debut match Lucknow win by 21 runs IPL 2024

Mayank Yadav LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 178 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए मयंक यादव ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने डेब्यू मुकाबले में 3 विकेट झटके. पंजाब ने एक समय तक मैच अपनी तरफ कर लिया था. लेकिन मयंक गेम चेंजर साबित हुए. उन्होंने पंजाब के जबड़े से जीत छीन ली.
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : LSG vs PBKS: लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया, मयंक की आग उगलती गेंद के सामने धवन की फिफ्टी फेल