lsg owner sanjiv goenka 27 crore deal proved costly rishabh pant vs kl rahul ipl 2025 stats

LSG Team Owner Sanjeev Goenka: IPL 2025 के प्लेऑफ में तीन टीम जगह पक्की (IPL 2025 Playoff Qualified Teams) कर चुकी हैं. चार टीम एलिमिनेट हो चुकी हैं, ऐसे में प्लेऑफ में चौथे स्थान के लिए 3 टीमों के बीच टक्कर है. इन तीन टीमों में लखनऊ सुपर जायंट्स भी है. LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका पिछले सीजन तब चर्चा में आए थे जब उनका केएल राहुल को डांटने का वीडियो वायरल हुआ था. आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ टीम ने केएल राहुल को रिलीज कर ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. मौजूदा आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि गोयनका को यह 27 करोड़ रुपये की डील बहुत भारी पड़ी है.
संजीव गोयनका को भारी पड़ी 27 करोड़ की डील
मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया. दूसरी ओर LSG के पूर्व कप्तान केएल राहुल हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. IPL सैलरी के मामले में पंत, राहुल से कहीं आगे हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में प्रदर्शन की बात करें तो राहुल अपने हमवतन क्रिकेटर से कोसों आगे हैं. ये आंकड़े साबित कर देंगे कि केएल राहुल को रिलीज करना, लखनऊ टीम के सबसे खराब फैसलों में से एक रहा.
IPL 2025 में ऋषभ पंत अब तक 11 मैचों में सिर्फ 128 रन बना पाए हैं. उनका औसत मात्र 12.80 का है और पूरे सीजन में सिर्फ एक फिफ्टी लगा पाए हैं. दूसरी ओर केएल राहुल काफी समय से ऑरेंज कैप की दौड़ में बने रहे हैं. राहुल ने अब तक 11 मैचों में 61.63 के शानदार औसत से 493 रन बना लिए हैं. राहुल मौजूदा सीजन में अब तक एक शतक और 3 फिफ्टी लगा चुके हैं. आईपीएल 2025 में उनका सर्वोच्च स्कोर 112 रन है.
IPL 2025 में लखनऊ-दिल्ली का हाल
अब तक तीन टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और प्लेऑफ शेड्यूल में सिर्फ एक स्लॉट बचा हुआ है. चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लड़ाई है. दिल्ली की बात करें तो वह अपने बाकी दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. दूसरी ओर LSG को अपने बाकी मैच तो जीतने ही होंगे और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि अन्य मुकाबलों का परिणाम उसके लिए फायदेमंद रहे
यह भी पढ़ें: