मनोरंजन

Vivek Agnihotri Tweeted On Shankar Mishra Who Urinated On A Woman In Air India Flight | फ्लाइट में महिला पर ‘यूरिन’ करने वाले शंकर मिश्रा पर Vivek Agnihotri का रिएक्शन, बोले

Vivek Agnihotri On Air India Flight Incident: हाल ही में एयर इंडिया के एक पैसेंजर ने न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट में शर्मनाक हरकत करते हुए शराब के नशे में एक को-पैसेंजर पर यूरिन कर दिया था. आरोपी को बाद में बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने शुक्रवार को इस घटना को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने एक पत्रकार के एक ट्वीट पर रिएक्शन दिया था.

 विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कानून सबके लिए समान है
पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक, ‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्देशन करने वाले विवेक ने पत्रकार के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया, “कानून सबके लिए समान है. चाहे वह आरफा हो या राजदीप. यह मीडिया (गिद्ध मीडिया, आपके अनुसार) है जो भेदभाव करता है. मुझे यकीन है कि अगर यह एक खान होता, तो आप अब तक उसे शिकार कहते. प्लीज सोचें और रिफ्लेक्ट करें.” बता दे कि पत्रकार के ट्वीट में लिखा था, “इतना नशे में धुत व्यवसायी जो विमान में सह-यात्री पर पेशाब करता पाया गया, शेखर मिश्रा है. क्या होगा अगर उसका नाम खान होता? अंदाजा लगाइए कि प्राइम टाइम और सोशल मीडिया पर आक्रोश का रथ कौन चला रहा होगा? मिश्रा या खान.” , कानून सभी के लिए समान होना चाहिए जैसा कि प्रतिक्रिया होनी चाहिए. सहमत?

 

आरोपी हुआ गिरफ्तार
बता दें कि मुंबई के संजय मिश्रा पर 26 नवंबर की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक बुजुर्ग यात्री पर पेशाब करने का आरोप लगा है. उस शख्स के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने के अलावा, बुजुर्ग महिला ने कथित तौर पर अपनी शिकायत में एयर इंडिया के कर्मचारियों पर ‘अनप्रोफेशनल’ होने का भी आरोप लगाया थ. वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को शहर के संजय नगर इलाके से गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की मदद की, जहां वह अपनी बहन के यहां रह रहा था. गिरफ्तारी उसके कैलिफोर्निया हेकक्वार्टर वाले नियोक्ता वेल्स फारगो द्वारा बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद हुई है.

यह भी पढ़ें- Aditi Sharma Love Story: 10 सालों तक सीक्रेट अफेयर में रही थीं Katha फेम अदिति शर्मा, फिर इस टीवी एक्टर से कर ली थी गुपचुप शादी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button