मनोरंजन

Loveyapa Box Office Collection Day 2 junaid khan khushi kapoor movie first saturday collection in india

Loveyapa Box Office Collection Day 2: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर का थिएट्रिकल डेब्यू लवयापा से हुआ है. इसके पहले दोनों अलग-अलग फिल्मों से ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं. जुनैद ने महाराजा से तो खुशी कपूर ने आर्चीज से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे थे. लवयापा इन दोनों की पहली फिल्म है जो बड़े पर्दे पर आई है और इसीलिए लोगों को इसका इंतजार था.

फिल्म के ट्रेलर से लेकर फिल्म के पहले रिव्यूज तक, लवयापा को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, लेकिन ये रिस्पॉन्स अच्छे बिजनेस में नहीं मिलता दिख रहा. फिल्म की ओपनिंग कमजोर रही. फिल्म आज अपने दूसरे दिन में है और वीकेंड की शुरुआत होने की वजह से ऐसा हो सकता है कि फिल्म की कमाई में कुछ उछाल आए.

लवयापा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लवायापा ने ओपनिंग डे पर सैक्निल्क के मुताबिक, 1.25 करोड़ कमाए. फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने 4:30 बजे तक 0.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. टोटल कमाई 1.74 करोड़ रुपये हो चुकी है.


लवयापा को मिल रहा हिमेश रेशमिया की फिल्म से टफ कंपटीशन

लवायापा के साथ 7 फरवरी को हिमेश की फिल्म बैडऐस रविकुमार भी रिलीज हुई. फिल्म ने अभी तक 4 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है, लेकिन लवयापा अभी भी इसके आधे तक नहीं पहुंची है.

फिल्मीबीट के मुताबिक, फिल्म को करीब 50 करोड़ रुपये में बनाया गया है और शुरुआती कमाई देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म को अपना बजट निकालने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

आजाद-इमरजेंसी की कैटेगरी में शामिल हो जाएगी लवयापा?

साल की शुरुआत में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी और अजय देवगन की पेशकश आजाद रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. सबसे बुरा हाल तो आजाद का रहा जिसे करीब 100 करोड़ के बजट में तैयार किया गया लेकिन फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 6.35 करोड़ ही रहा.

अब लवायापा की इतनी धीमी शुरुआत देखकर जुनैद और खुशी के फैंस को ये चिंता तो सता ही रही होगी कि कहीं इस फिल्म का भी ऐसा ही हाल न हो. हालांकि, अभी भी गेंद दर्शकों के पाले में है और हो सकता है कि दर्शक वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म देखने के लिए उत्सुक हों और फिल्म का कलेक्शन बढ़ जाए.

और पढ़ें: Badass Ravikumar Box Office Collection Day 2: ‘बैडऐस रविकुमार’ ने निकाला बजट का 125%, 2 दिन में बनी बड़ी हिट!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button