उत्तर प्रदेशभारत

Loksabha election uttar pradesh kanpur pm narendra modi road show bjp | ‘कैसे हो रमेश बाबू!’, कानपुर में BJP प्रत्याशी से क्या बोले थे PM मोदी

'कैसे हो रमेश बाबू!', कानपुर में BJP प्रत्याशी से क्या बोले थे PM मोदी

कानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए रोड शो किया था

कानपुर में शनिवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो हर लिहाज से ऐतिहासिक रहा. जैसे ही प्रधानमंत्री खुले वाहन में सवार होकर कानपुर की सड़कों पर रोड शो के लिए निकले, तो मानो सारा माहौल मोदीमय हो गया. सड़क के दोनों किनारे मौजूद आम जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था. पीएम मोदी का काफिला जहां से भी गुजरा, जोश और उमंग से भरे कानपुर के लोगों ने ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और अबकी बार 400 पार के नारे लगाए.

उत्साह और उमंग से लबरेज हजारों लोगों की भीड़ के बीच कानपुर के गुमटी गुरुद्वारे पर माथा टेककर जैसे ही पीएम मोदी ने रोड शो शुरू किया, पूरी फिजा में मोदी-मोदी और नमो-नमो की गूंज छा गई. पीएम मोदी ने भी खुलकर आम जनता का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री ने बिना कुछ बोले ही करीब 52 मिनट तक हजारों की भीड़ को बांधे रखा. रोड शो के रथ पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. सड़क के दोनों किनारे स्थित मकानों की छतों पर खड़े लोगों ने पीएम मोदी के ऊपर पुष्पवर्षा की.

जीत का मंत्र देकर गए पीएम मोदी

शनिवार को पीएम मोदी जब ऐतिहासिक रोड शो के लिए पहुंचे तो बीजेपी के स्थानीय लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने आनंदेश्वर धाम का प्रतीक त्रिशूल भेंट कर उनका स्वागत स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने रमेश अवस्थी से कहा, ‘और रमेश बाबू कैसे हैं आप.’ इस दौरान पीएम ने प्रत्याशी सहित अन्य नेताओं को कुछ निर्देश दिये और चुनावी हालचाल की जानकारी ली.

सबसे अधिक बार कानपुर आने वाले प्रधानमंत्री हैं मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद कानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का ये पहला रोड शो रहा. हालांकि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का ये पांचवां कानपुर दौरा था. पिछले पचास सालों नरेंद्र मोदी सबसे अधिक बार कानपुर आने वाले प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी चार बार कानपुर में आई थीं, जबकि राजीव गांधी दो बार और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री के रूप में एक बार कानपुर आए थे. प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी 2013 में सबसे पहले कानपुर आए थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button