sana khan starting a show based on ramazan named raunak e ramadan will broadcast from 1st march on youtube

Sana Khan’s Show Raunak-E-Ramadan: सना खान इस्लाम के लिए ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकी हैं. हालांकि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर इस्लाम से जुड़ी अच्छी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखाई देती हैं. मुसलमानों का पाक महीना रमजान अब शुरू होने जा रहा है और ऐसे में सना खान एक खास शो लेकर आ रही हैं. सना ने खुद सोशल मीडिया पर अपने नए शो की अनाउंसमेंट की है.
रमजान के महीने पर फोकस रखने वाले इस शो का नाम ‘रौनक-ए-रमजान’ है. सना खान का ये शो उनके यूट्यूब चैनल पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. सना ने एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए अपने आने वाले इस शो के बारे में डिटेल में बात की है. उन्होंने ये भी बताया है कि उनका बहुत पुराना सपना अब सच होने जा रहा है.
‘एक बहुत पुराना सपना है जो अब पूरा हो रहा है’
‘रौनक-ए-रमजान’ का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए सना खान ने कैप्शन में लिखा- ‘आज जो बात मैं आपके साथ शेयर करने जा रही हूं, वो सिर्फ एक अनाउंसमेंट नहीं है, बल्की हमारे दिल का एक बहुत पुराना सपना है जो अब पूरा हो रहा है. हम लेकर आ रहे हैं इंडिया का पहला रमजान शो- रौनक-ए-रमजान. बचपन से लेकर आज तक, रमजान हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहा है. सेहरी की वो खामोशी, इफ्तार की वो रोशनी, मस्जिद में गुजारे वो सुकून भरे पल ये सब हमेशा एक महसूस बनकर दिल में रहते हैं.’
कब और कहां देख पाएंगे सना खान का शो?
सना खान ने आगे लिखा- ‘हमेशा सोचा था कि काश कोई ऐसा शो हो जो सिर्फ रमजान के बारे में ना हो, बल्कि रमजान को महसूस भी कराए. और आज, वो दिन आ गया है. इस शो में हम दीन की गहरी बातें करेंगे, मेहमान आएंगे जो अपनी कहानियां शेयर करेंगे और मैं खुद इफ्तार के लिए एक खास डिश बनाऊंगी और बनवाउंगी जो सिर्फ एक खाना नहीं, बल्कि एक दुआ होगी. 1 मार्च, 2025 से, मेरे यूट्यूब चैनल पर, हर रोज रात 8:30 बजे मिलते हैं. मुझे उम्मीद है कि ये सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक एहसास बनेगा जो हम सबको और करीब ले आएंगे. आपको सबका प्यार और दुआ चाहिए.’
ये भी पढ़ें: आशुतोष गोवारिकर ने पीएम मोदी को दिया बेटे कोणार्क की शादी का न्योता, जानें वेडिंग डेट