मनोरंजन

Suniel Shetty Spoke About His Inspiration Like Amitabh Bachchan Sunil Gavaskar And More Read Here | अमिताभ बच्चन से लेकर सुनील गावस्कर तक, इन लोगों से सुनील शेट्टी के मिली प्रेरणा

Suniel Shetty On Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें  सुनील शेट्टी का नाम जरूर शामिल होगा. अपने बिंदास अंदाज के लिए  सुनील शेट्टी का नाम काफी जाना जाता है. हाल ही में सुनील शेट्टी वेब सीरीज ‘हंटर-टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में नजर आए थे. इस बीच सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी लाइफ में कुछ चुनिंदा लोगों ने इंस्पिरेशन का काम किया है. इन लोगों में सुनील ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम शामिल रखा है. 

ये लोग बने सुनील शेट्टी के लिए प्रेरणादायक
हाल ही में लिंक्डइन पर सुनील शेट्टी ने एक खास पोस्ट लिखा है. जिसमें सुनील शेट्टी ने अपनी इंस्पिरेशन का जिक्र किया है और यूथ को अपने आईकॉन चुनने की सलाह दी है. सुनील ने बताया है कि ‘हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की बदौलत वह एक एक्टर के सपने को देख सके और उनसे बहुत कुछ सीखा. एक पिता की तरह मैं उनका सम्मान करता हूं और वो भी मुझे प्यार करते हैं. वे उन लोगों में से हैं जो आधी रात में मुझे जन्मदिन विश करते हैं.’

‘उन्होंने हमारे लिए एक विरासत का चलन किया है.’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लेकर सुनील ने बताया है कि- ‘जीवन में संघर्ष और चुनौतियों से कैसे पार पाना है,  वो आपने खेल के मैदान पर संयम और शांत व्यवहार से कर के दिखाया है. मेरी जीवन को चलाने में आपने एक आईकॉन के तौर पर बढ़ी भूमिका निभाई है.’ 

कजिन और मार्शल आर्ट ट्रेनर को लेकर बोले सुनील शेट्टी
इतना ही नहीं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने कजिन और मार्शल आर्ट टीचर को लेकर भी अपनी बात रखी है. सुनील शेट्टी ने अपने चचेरे भाई सुधीर शेट्टी के बारे में कहा है कि ‘उनके जरिए परिवार को संभालान मुश्किल समय का डटकर सामना करना ये सब काफी कुछ सीखाता है. वहीं मेरे मार्शल आर्ट मास्टर सेंसई परवेज मिस्त्री ने मुझे जीवन में अनुशासित, सम्मान और कभी हार न मानने वाली अहम बातों को सिखाया है.’ 

यह भी पढ़ें- जब ऑस्कर विनर Heath Ledger से अपनी तुलना करने पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे Vivek Oberoi, वायरल हो रहा वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button