टेक्नोलॉजी

Lava Blaze 2 Launch In India Check Features Specs Price And More Detailes

Lava Blaze 2 : लावा ने जुलाई 2022 में भारतीय मार्केट में लावा ब्लेज स्मार्टफोन लॉन्च किया था. तब से, ब्रांड ने ब्लेज सीरीज में लावा ब्लेज NXT, लावा ब्लेज प्रो और लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. अब, ब्रांड ब्लेज लाइनअप के तहत एक नया स्मार्टफोन लेकर आई है. आज (10 अप्रैल 2023) कंपनी ने मार्केट में लावा ब्लेज 2 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फोन की लॉचिंग की जानकारी दी है. फोन को अमेजन पर लिस्ट किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि फोन की बिक्री भी अमेजन के जरिए ही होगी.

Lava Blaze 2 के फीचर्स 

  • प्रोसेसर : यूनिसोक T616
  • चार्जिंग : 18W फास्ट चार्जिंग
  • बैटरी : 5000 mAh 
  • डिस्प्ले : 90Hz 6.5 इंच पंच होल HD+ डिस्प्ले 

 


live reels News Reels

फोन 11GB रैम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6जीबी + 5जीबी शामिल है. फोन में चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट दिया गया है. फोन में 128जीबी तक का मेमोरी सपोर्ट है. फोन की खास बात यह है कि यह मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करता है, और एक स्मूथ एक्सपीरियंस ऑफर करता है. फोन में फेसलॉक और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधा है. अमेजन की लिस्टिंग बताती है कि लावा इस फोन को फ्री सर्विस ऑफर कर रहा है. अमेजन की लिस्टिंग में पाया गया है कि अगर फोन खराब होता है तो इस फोन की सर्विस फ्री में घर पर ही किसी भी टाइम कराई जा सकती है.

Lava Blaze 2 का कैमरा 

फोन 13MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन के कैमरा में आपको मल्टीपल कैमरा मोड मिल जाते हैं. कैमरा में कई मोड दिए गए हैं, जिसमें पोर्ट्रेट, नाइट, एआई मोड, प्रो मोड, ब्यूटी, स्लो, मोशन फोटो, ऑडियो नोट, टाइम लपसे, फिल्टर और एचडीआर आदि शामिल हैं. 

Lava Blaze 2 की कीमत 

Lava Blaze 2 को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसमें ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास ऑरेंज शामिल हैं. फोन को 8,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. फोन की बिक्री 18 अप्रैल को 12:00 बजे से शुरू होगी.

कल होगी OnePlus Nord CE 3 Lite की सेल

वनप्लस ने पिछले हफ्ते नोर्ड CE 3 लाइट लॉन्च किया था. अब कंपनी ने फोन की सेल डेट अनाउंस कर दी है. फोन भारत में कल (11 अप्रैल 2023) दोपहर 12 बजे से सेल के लिए अवेलेबल होगा. 20 हजार रुपये को बजट कैटेगरी में लॉन्च हुए ये सबसे बढ़िया फोनों में से एक है. फोन की बड़ी संख्या में सेल होने की संभावना बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें – अब और नहीं करनी समय की बर्बादी? ये तरीके छुड़ा देंगे सोशल मीडिया की लत



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button