खेल

Lahore Qalandars Beat Quetta Gladiators In Pakistan Super League PSL Latest News

Pakistan Super League, Sikandar Raza: आज पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के सामने लाहौर कलंदर्स की टीम थी. इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 17 रन हरा दिया. क्वेटा ग्लेडिएटर्स को मैच जीतने के लिए 149 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन सरफराज अहमद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 131 रन बना सकी. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए विल समीद ने 32 रन बनाए. जबकि टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने 27 रन बनाए. वहीं, लाहौर कलंदर्स के लिए हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. हारिस राउफ ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा राशिद खान को 2 कामयाबी मिली. जबकि डेविड वीजे ने मार्टिन गुप्टिल को अपना शिकार बनाया.

सिकंदर रजा की पारी ने बदला मैच

वहीं, इस मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 19.2 ओवर में 148 रनों पर सिमट गई. लाहौर कलंदर्स के लिए सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सिकंदर रजा ने 34 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा लाहौर कलंदर्स के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. सिकंदर रजा के बाद राशिद खान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. राशिद खान ने 20 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया.

ऐसा रहा क्वेटा ग्लेडिएटर्स के गेंदबाजों का हाल

क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए मोहम्मद नवाज और नवीन उल हक ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा नसीम शाह, आडियन स्मिथ और उमैद आसिफ को 1-1 कामयाबी मिली. नवीन उल हक ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. जबकि मोहम्मद नवाज ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, फखऱ जमां, शाहीन अफरीदी और जमन खान रन आउट होकर पवैलियन लौटे.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर बाबर आजम ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा पाकिस्तान का प्लान

IPL 2023 महेन्द्र सिंह धोनी के करियर का आखिरी सीजन? जानें कौन बन सकता है चेन्नई का अगला कप्तान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button