मनोरंजन

Kriti Sanon spotted at Mumbai airport avoids posing with rumoured boyfriend Kabir Bahia

Kriti Sanon With Kabir Bahia: एक्ट्रेस कृति सेनन को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कृति सेनन एयरपोर्ट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण बहिया संग नजर आईं. दोनों ने साथ में एक-दूसरे के पोज देना अवॉइड किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि करण बहिया पहले एयरपोर्ट पर जाते हैं. उसके बाद कृति सेनन को स्पॉट किया जाता है. 

कृति सेनन ने अकेले दिए पोज
कृति सेनन अकेले पोज देती नजर आती हैं. वो ब्लैक शॉर्ट, टी-शर्ट और मल्टीकलर जैकेट में नजर ईं. उन्होंने ब्लैक शूज, काल चश्मा और पर्ल चेन पहना हुआ था. पूरे लुक में कृति बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. कृति सोलो पोज देकर जब आगे बढ़ी तो उन्हें करण के साथ देखा गया. वहीं करण को भी ब्लैक आउटफिट में देखा गया. दोनों कहां जा रहे हैं, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि करण बहिया, यूके बेस्ड ट्रैवल एजेंसी के मालिक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं. करण ने लंदन से ही पढ़ाई की है. इससे पहले करण और कृति को बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान भी साथ देखा गया था. कृति के बर्थडे पर करण भी उनके साथ नजर आए थे. वेकेशन के वीडियोज खूब वायरल हुए थे.


वर्क फ्रंट पर कृति सेनन को पिछली बार फिल्म दो पत्ती में देखा गया. इस फिल्म को कृति ने प्रोड्यूस भी किया था. फिल्म में काजोल और शहीर शेख भी अहम रोल में थे. कृति ने जुड़वा बहनों का रोल प्ले किया था. वहीं शहीर कृति के पति के रोल में थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके गाने भी चर्चा में रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर फिल्म को देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Box Office Collection Day 3: ‘भूल भुलैया 3’ पर भारी पड़ रही ‘सिंघम अगेन’, इतने करोड़ से चल रही आगे



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button